• कल अपनी मांगों को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सौंपेगा ज्ञापन
देवास। मध्यप्रदेश में संचालित निजी स्कूलों द्वारा सरकार के उनके प्रति रवैये से खुश ना होकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अजीत सिंह जी के नेतृत्व में शनिवार को प्रदेशभर में सांकेतिक रूप से आंदोलन किया गया। असहयोग आंदोलन के रूप में सभी विद्यालय में कोई भी सरकारी काम नहीं किया गया। जिलाध्यक्ष घनश्याम कटारिया ने बताया कि अगले चरण में 12 जुलाई को पूरे मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन की प्रति एक बार पुन: जिला प्रशासन की मदद से सरकार तक पहुंचाई जाएगी। प्राइवेट स्कूलों की मांगों को अगर सरकार ने नहीं मानी तो 13 जुलाई को प्राइवेट विद्यालय अपने विद्यालय की चाभी प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सौंप देंगे। फिर सरकार जैसे चाहे विद्यालय का संचालन स्वयं करें। विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों और कार्यरत शिक्षकों कर्मचारियों की जिम्मेदारी 13 जुलाई से सरकार की होगी।