कोविड-19 टीकाकरण शासकीय कन्या महारानी चिमनाबाई स्कूल देवास में होगा आयोजित
देवास। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने देवास जिले के सभी नागरिकों से अपील की हैं कि कोरोना से बचाव की गाइड लाइन का पालन करें। कोविड-19 संक्रमण को खत्म करने के लिये 5 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति वैक्सीन लगवायें। इसके लिए cowin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करायें और वैक्सीनेशन सेंटर पर नंबर आने पर वैक्सीन लगवायें। कलेक्टर ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति स्वयं भी वैक्सिंग लगवाए और परिवार को भी वैक्सीन लगवाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि जिले मे 5 मई 2021 को केवल शासकीय कन्या महारानी चिमनाबाई स्कूल बालगढ़ रोड देवास में कोविड-19 का टीकाकरण आयोजित किया जावेगा। जिसमें 18 वर्ष से अधिक 44 वर्ष तक उम्र के लोग को वैक्सीन लगायी जावेगी। प्रारंभिक अवधि में 100 लोगो को प्रतिदिन वैक्सीन लगायी जावेगी। लोगों में वैक्सीन लगावाने का बड़े पैमाने पर उतसाह दिख रहा है देवास में आगामी 15 मई तक के सभी सत्र पर टीकाकरण के लिए बुकिंग फुल हो गयी है।
वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 है। वैक्सीनेशन के लिए व्यक्ति स्वंय अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हे। व्यक्ति https://selfregistration-cowin-gov-in , www.covin.com.gov.in या काविंन एप पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। जिले में वैक्सीनेशन निःशुल्क किया जा रहा है।