बागली – मध्यप्रदेश शासन द्वारा महिला महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से अनाथ बालक बालिकाओं के लिए राहत राशि देने की योजना बनाई है ऐसे परिवार जहां 18 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिका जिनके माता-पिता का निधन हो गया है! उन्हें ₹2000 प्रति माह शासन की ओर से भरण पोषण हेतु दिए जाएंगे ताकि विकट स्थिति में ऐसे बच्चों को पालन पोषण में कोई कमी ना हो जिला कार्यक्रम अधिकारी
रेलम बघेल ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ऐसे बालक बालिकाओं की सूची तैयार की जा रही है! इस संबंध में देवास जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला एवं बागली विधायक पहाड़ से कन्नौजे सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया है !कि ऐसे परिवार जिनमें बच्चों के माता-पिता नहीं है उन्हें चिन्हित कर शासन को अवगत कराने में मदद करें ताकि जल्द से जल्द महिला एवं बाल विकास की स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत प्रतिमाह ₹2000 की राशि देकर उन्हें लाभान्वित किया जा सके! अभिव्यक्ति मंच के पूर्व अध्यक्ष मुकेश गोस्वामी ने बताया कि यह योजना अनाथ बच्चों के लिए बहुत कारगर साबित होगी विशेषकर गरीब परिवारों के लिए इस योजना से उन बच्चों की पढ़ाई लिखाई में और भरण पोषण में सहयोग मिलेगा जिनके माता-पिता समय से पहले बच्चों को अकेला छोड़ गए अभिव्यक्ति मंच भी प्रयास करेगा ऐसे बच्चों की सूची शासन को उपलब्ध करवा सके ताकि योजना का लाभ जल्द से जल्द मिलना आरंभ हो जाए
?️सुनील योगी