बिजवाड़, आज से पानीगाँव सरकारी हॉस्पिटल में 18 से 44 वर्ष के सभी लोगों को कोविड 19 वैक्सीन का टीका लग रहा है एक दिन में 200 लोगों को वैक्सीन लगाना है ब्लॉक मेडिकल अधिकारी कन्नौद लोकेश मीणा ने बताया कि आज से पानीगांव अस्पताल में 18 से 44 वर्ष तक के लोगो को कोविड 19 कि वैक्सीन लगना आरंभ हो गई है
एक दिन मे 200 लोगों को वैक्सीन लगाना है वही वैक्सीन का दूसरा डोज 84 दीनो बाद लगेगा आज पहले दीन पानीगांव वैक्सीन सेंटर पर समाचार लिखे जाने तक 195 लोगों को वैक्सीन लग चुकी थी इस दौरान स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी वेरिफायर – प्रकाश पटाक ,वैक्सिनेटर एएनएम उर्मिला वर्मा प्रभु तिरगाम, शंकरलाल विश्वकर्मा,मंजू उइके उपस्थित थे