गढ़ाकोटा (सागर) कांग्रेस सेवादल ग्रामीण के जिला महासचिव अधिवक्ता विजय पटेरिया ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि कांग्रेस सेवादल ग्रामीण जिलाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र चौबे के निर्देशन में जिला कांग्रेस सेवादल के ग्रामीण कार्यालय गढाकोटा में सेवादल की कोर कमेटी की बैठक की गई कि जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि जुलाई माह का अंतिम रविवार जो 25 तारीख को है तो उक्त तारीख में राहतगढ़ में कांग्रेस सेवादल ग्रामीण जिला सागर का झंडावंदन कार्यक्रम होगा ..
विज्ञप्ति के अंत मे अधिवक्ता पटेरिया ने लेख किया है कि राहतगढ़ में झंडावंदन के कार्यक्रम के सम्बंध में राहतगढ़ के नगराध्यक्ष सेवादल ग्रामीण असलम मंसूरी,जिलाउपाध्यक्ष सेवादल ग्रामीण भेरों दादा को तैयारियों को लेकर चर्चा हो चुकी है,तथा इसी दिन राहतगढ़ के ब्लॉक और नगर पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र राहतगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसिजनो की उपस्थिति में सौपे जानें का भी कार्यक्रम है अतः सभी सेवादल ग्रामीण के जिला पदाधिकारियों को भी सूचित किया जाता है कि सभी साथी सेवादल की यूनिफॉर्म को 25 जुलाई में राहतगढ़ में आयोजित हो रहे झंडावंदन कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें . ..