बागली (सुनील योगी) – विगत दिनों बागली विधानसभा क्षेत्र के तीर्थ स्थल जटाशंकर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक का आयोजन हुआ जिसमें जिले भर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक का उद्देश्य भाजपा कार्यकर्ताओं को सक्रियता क्रम में लाने के लिए टिप्स देना था ! जटाशंकर मंडल द्वारा सभी की अगवानी की गई बैठक में भाजपा कि इस बैठक में नए पुराने सभी कार्यकर्ता शामिल हुए बैठक का उद्देश्य बताते हुए इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने बताया कि कार्यकर्ताओं की बैठक में उत्साह रहा सभी कार्यकर्ताओं को कहा गया कि हमें जब भी मौका मिले तब उम्मीदवार कमल के फूल को जिताना है !खंडवा लोकसभा में भाजपा की ओर से देवास जिले की भागीदारी एवं देवास जिले से उम्मीदवार नेतृत्व वाली बात पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में उम्मीदवारी तय नहीं होती है, संगठन जिसका नाम देता है, वही उम्मीदवार रहता है !और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए हर समय कमल का फूल ही उम्मीदवार है ! उसी स्वरूप में हम तैयारी करते हैं! आगामी नगर निगम नगर परिषद ग्राम पंचायत के चुनाव यदि होते भी है! तो हमारी तैयारी पूर्ण है! दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के परिवार के संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी परिवार है !परिवार का कोई भी सदस्य दावेदारी कर सकता है! संगठन जिसे तय करें वह हमारा उम्मीदवार बागली को जिला बनाने की बात को वह गोलमोल कर गए, उद्दहन सिंचाई परियोजना के संबंध में बताया कि शत-प्रतिशत यह योजना लागू होगी और ईस योजना शासन का रुपया कम और डी ओ टी ठेकेदार का ज्यादा ही लग रहा हे एक प्रकार से व्यवसाई की योजना है यह इसलिए कंपनी स्वयं घाटा नहीं खाएगी प्रत्येक गांव को जोड़ने से उसे ही लाभ होगा शासन का भी प्रयास है! कि कोई गांव छोटे नहीं आरंभ में कुछ गांव के नाम आए नहीं है !लेकिन कालांतर में बागली एवं हाटपिपलिया के सभी किसान लाभार्थी बन जाएंगे बागली क्षेत्र के विधायक के विषय में बताया वह इस योजना में पूरी तरह लगे हुए हैं !और दूसरी फायदे की की जा रही है जिसमें वन ग्रामो को राजस्व ग्राम का दर्जा मिले लोग स्वावलंबी बने बागली में उच्च स्नातक शिक्षा के संबंध में कहा कि 26 जुलाई को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव हाटपिपलिया आ रहे हैं तो बागली से कोई भी प्रतिनिधिमंडल हाटपिपलिया में आए और उन्हें मांग पत्र दे हमारा प्रयास रहेगा बागली में इसी सत्र से एम ए सत्र खुल जाएगा! और कन्या हाईस्कूल बागली को कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में तब्दील करने के लिए भी प्रतिनिधि मंडल हाटपिपलिया आकर बात करें हम प्रयास करेंगे वह मांग भी पूरी हो जाए!