बागली/ देवास (सुनील योगी)- कांटा फोड़ संकुल अंतर्गत ग्राम खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में लगातार 26 वर्ष तक प्राथमिक विद्यालय में शैक्षणिक कार्य सेवा देने वाले शिक्षक अशोक योगी आज( 30 जून को) सेवानिवृत्त हुए उनकी सेवानिवृत्ति पर ग्रामीण जनों ने शाल श्रीफल और पुष्पा हार से स्वागत करते हुए मंगल आरती की ! इस अवसर पर शिक्षक अशोक योगी ने बताया 26 वर्ष एक ही संस्था शैक्षणिक कार्य कराना किसी चैलेंज से कम नहीं था! लेकिन ग्रामीण जनों ने हमेशा उन्हें परिवार के सदस्य के भांति स्नेह दिया! कभी भी शैक्षणिक कार्य में कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं की इतने वर्षों में 500 से अधिक छात्र-छात्राएं शैक्षणिक योग्यता प्राप्त कर शिक्षित हो गए हैं पालक शिक्षक समिति के सदस्य प्रेमलता ककोडिया, लक्ष्मी धुर्वे, ममता परते, योगेश ककोडिया आदि ने उक्त सेवानिवृत्त शिक्षक का सम्मान करते हुए कहा कि 26 वर्षों से शिक्षा का अलग जगाने वाले अशोक योगी हमेशा याद किए जाएंगे निर्विवाद रूप से गरीब आदिवासी बहुल क्षेत्र में बच्चों के लिए शैक्षणिक माहौल बनाने में योगी जी की मेहनत कभी नहीं भुलाई जा सकती वह हम सब के परिवारिक सदस्य की तरह व्यवहारिक रहे हैं