• राज्य स्तर से प्राप्त लक्ष्य अनुसार जिले का प्रदेष में दूसरा स्थान
सीहोर। सोमवार 21 जून कोविड वैक्सीनेषन महाअभियान के अंतर्गत जिले ने राज्य स्तर से प्राप्त 30 हजार के लक्ष्य को पार करते हुए 47 हजार 971 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया है। लक्ष्यगत उपलब्धि के अनुसार जिले को प्रदेष में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि जिले मेें विकासखण्डवार कुल 179 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए थे। आष्टा में 12099, बुदनी 9809, इछावर 6702, नसरूल्लागंज 6968, श्यामपुर 8252 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 4141 हितग्राहियो का टीकाकरण किया गया।