सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा)। 33 केवी लाईट बंद होने के कारण सुधार कार्य के लिए लाईट का फाल्ट क्लियर करने के लिए लेवर हेल्पर राजेश वर्मा सुकराश पोल पर चढ़े इसी दौरान अचानक उन्हें करंट लगा जिस कारण से वहां पोल पर से नीचे जमीन पर गिर गया करंट लग लगने के कारण वह गंभीर घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु कन्नौद हॉस्पिटल ले गए जहां से देवास रेफर कर दिया गया जेई नरेंद्र वेले ने बताया कि लेवर हेल्पर 33kv लाइट का फाल्ट किलियर करने पोल पर चढ़ा था जिन्हें करंट लगा जिस कारण से वह गंभीर घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु कन्नौद हॉस्पिटल लाये है जहां से उन्हें देवास के लिए रेफर कर दिया।





