देवास। अभी तक आपने गाड़ियों की चोरी होना तो सुना होगा परंतु शहर में अब गाड़ियों के महंगे सायलेंसर चुराने वाला गिरोह भी सक्रिय हो गया है। बीते दिनों में शहर के थानों में गाड़ियों के चोरी के प्रकरण दर्ज होते थे परंतु शुक्रवार को शहर के कोतवाली थाने में 2 प्रकरण ऐसे दर्ज हुए हे जिसमे फरियादियो ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनकी फोर-व्हीलर गाड़ियों के महंगे सायलेंसर चोरी कर ले गए।
दरसल 23 जुलाई शुक्रवार को शहर के कोतवाली थाने में दो प्रकरण दर्ज हुए जिसमे पहले फरियादी सतीश विजयवर्गीय ने प्रकरण दर्ज करते हुए बताया की अज्ञात बदमाश उनकी फोर-व्हीलर मारुती एको कार क्र. MP04EA5428 का सायलेंसर 22 जुलाई की मध्यरात्रि को उनके घर के बाहर पदमोहन कॉलोनी से चुरा कर ले गए है। सतीश विजयवर्गीय के अनुसार अज्ञात बदमाशो द्वारा उनकी गाड़ी का सायलेंसर 2 दिन में 2 बार चोरी कर लिया गया। पहली बार दिनाक 21 की मध्यरात्रि में तो दूसरी बार 22 की मध्यरात्रि को। सतीश विजयवर्गीय अनुसार प्रथम बार चोरी ओरिजिनल सायलेंसर का मूल्य 57,000 रूपए था, जिसके बाद उन्होंने 3,000 में डुप्लीकेट सायलेंसर लगवाया था जिसें भी चोरो ने चुरा लिया।
दूसरे मामले में फरियादी हार्दिक गुप्ता ने कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराते हुए बताया कि अज्ञात बदमाश उनकी फोर-व्हीलर मारुती एको कार क्र. MP41CB1549 का सायलेंसर दिनांक 22 जुलाई की मध्यरात्रि को चुरा कर ले गया।