सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा)। राष्ट्रीय राजमार्ग इंदौर बैतूल स्थित धनतलाव घाट पर शुक्रवार को सुबह तकरीबन 6:00 बजे हरदा की ओर से आ रही आयशर क्रमांक सीजी 04 एन यू 4644 को स्थानीय नागरिकों के द्वारा पकड़ी गई। आयशर मे 44 केडे ठूस ठूस कर ऊपर नीचे दो भागों में भरे गए थे। 2 केडे मृत पाई गये। जानकारी अनुसार यह सभी हत्या करने के लिए ले जाए जा रहे थे। बिजवाड़ पुलिस चौकी प्रभारी अजय सिंह डोड ने बताया कि मवेशियों से भरी गाड़ी आयशर को कांटाफोड़ थाने ले गए हैं उसके बाद वहां पर इसकी रिपोर्ट दर्ज कर इकलेरा गौशाला में उन गायों को छोड़ा गया है सुंदरेल बिजवाड़ कालापाठा, हतनोरी, कमलापुर, सुंद्रेल आदि कई गांव के गो भक्तों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए इस वाहन को राजसात करने की मांग की है वही काँटाफोड मे भी गो भक्तों के द्वारा विरोध करते हुए चक्का जाम भी किया गया।
बिटटू जायसवाल हतनौरी विश्व परिषद, बजरंग दल के सुनिलसिंह बावरा, पवन सहित कई गौ भक्तों का विशेष योगदान रहा। घाट पर जाम लगने के कारण इस वाहन को पकड़ा गया है वरना यह लोगों की आंख में धूल झोंक कर निकल जाते बिजवाड़ चौकी प्रभारी अजय डोड ने बताया कि वाहन चालक अफजल खान फरारा हो गया वही एक आरोपी वकील खान पिता रहीस खान चतरुखेड़ी जिला राजगड को पकड लिया है। यह गाडी शिवपुरी से भर कर आई थी जो महाराष्ट्र जा रही थी पुलिस द्वारा गोवंश अधिनियम के तहत 4, 6, 9,11 D पशु कृत्य की धारा लगाई गई है गाड़ी की राजसात करने की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जायेगी रही है।














