देवास। बालगढ़ रोड निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग मोहनलाल पिता मांगीलाल मंडलोई 18 जून को घर से बोलकर निकले थे कि लड़की देखने जा रहा हूं। तब से ही लापता है। उनके पुत्र हेमराज ने बताया जिनकी काफी तलाश करने के बाद भी कंही पता नही चल पाने के बाद 24 जून को औद्योगिक थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। तब से ही लगातार परिचितों, रिस्तेदारों के घर तलास की जा रही है। परिवार द्वारा एसपी शिवदयालसिंह से शीघ्र तलाश करने की कार्रवाई कर परिवार को राहत देने की मांग की है।