Agniveer; अग्निपथ योजना: देवास जिले सहित उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलो के लिए धार में होगी सेना भर्ती

• अग्निवीर भर्ती योजना में युवा 3 अगस्त तक कर सकेंगे पंजीयन

देवास। जिला रोजगार अधिकारी देवास ने बताया कि अग्निपथ योजना में 1 से 10 सितम्बर 2022 तक साई (SAI) स्टेडियम धार में उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलो देवास, आगर मालवा, मन्दसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, इन्दौर, बडवानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खण्डवा, अलीराजपुर एवं खरगोन के पुरूष उम्मीदवारो के लिये अग्निवीर जनरल डयूटी, तकनीकी क्लर्क, स्टोर कीपर तथा ट्रेडमेन की सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।
देवास जिले के युवा भर्ती के लिए भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट

www.joinindianarmy.nic.in

पर अपना पंजीयन 3 अगस्त शाम 5 बजे तक करा सकते है। भर्ती संबंधित विस्तृत जानकारी भर्ती कार्यालय महू से प्राप्त की जा सकती है। अग्निवीर भर्ती योजना में पंजीयन करवाने वाले उम्मीदवारो के एडमिट कार्ड उम्मीदवारो को ई-मेल के माध्यम से 10 अगस्त तक भेजे जायेगे।