देवास : अमलतास हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.अंकित वर्मा द्वारा प्रत्यारोपण का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। डॉ. अंकित वर्मा द्वारा बताया गया की यह ऑपरेशन बहुत ही जटिल होता है। देवास क्षेत्र में यह पहला ऑपरेशन अमलतास हॉस्पिटल में किया गया है।
राहुल नामक व्यक्ति का एक्सीडेंट के कारण फ़्रैक्चर हो गया था ,जिसके कारण कोहनी का जोड़ पूरी तरह से नष्ट हो चुका था, कोहनी में बिल्कुल भी मूवमेंट नहीं था ।
अमलतास हॉस्पिटल में मरीज की कोहनी का जोड़ प्रत्यारोपण ऑपरेशन किया गया यह देवास क्षेत्र का पहला कोहनी जोड़ प्रत्यारोपण ऑपरेशन है।
कोहनी में चोट लगने से यदि जोड़ उखड़ जाता है तो मरीज को अधिक दर्द होता है ,एक्सरे, सी.टी स्केन व एम.आर.आई द्वारा कोहनी के जोड़ का पता लगाया जाता है।
अमलतास हॉस्पिटल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया की अब किसी भी प्रकार के इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नही है ,अमलतास हॉस्पिटल में सभी बीमारियों का इलाज संभव है।














