आष्टा – अखिल भारतीय राष्ट्रीय एवं प्रदेश कांग्रेस तथा पुर्व लोकनिर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के आदेशानुसार तथा गुलाब बाई ठाकुर जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला महामंत्री नीलम राधेश्याम सोनी ने जिलाध्यक्ष श्रीमती ठाकुर सहित अन्य ब्लॉक महिला, जिला महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों,सदस्यों, कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय तहसील कार्यालय पहुंचकर डिजल,पेट्रोल, रसोई गैस एवं अन्य खाद्यान्नों की मुल्य वृद्धि के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुऐं नायब तहसील दार अंकिता वाजपेयी को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया
ज्ञापन का वाचन जिला महामंत्री महिला कांग्रेस निलम राधेश्याम सोनी द्वारा नायब तहसीलदार के समक्ष किया गया ज्ञापन में दर्शाया गया कि कोरोना महामारी के कारण आम जनता वैसे ही बहुत दुखी और परेशान है तथा अनेक लोग इस दौरान बेरोजगार हो गये है गरीब जनता के पास इलाज करवाने तक के पैसे नही है ऐसी विषम परिस्थिति में कैंद्र और राज्य की सरकार द्वारा पेट्रोल,डिजल,रसोई गैस, एवं अन्य खाद्यान्नों की बेतहाशा मुल्य वृद्धि करना जनहित में नहीं है वहीं आम जन कि समस्याओ को दृष्टिगत रखते हुऐ मुल्य वृद्धी को वापस लेने की पुरजोर मांग रखी गयी ज्ञापन के पुर्व तहसील कार्यालय में महिला कांग्रेस पदाधिकारियों, सदस्यों, कार्यकर्ताओं द्वारा कैंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कि गयी इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस गुलाब बाई ठाकुर,जिला महामंत्री निलम राधेश्याम सोनी, शहर अध्यक्ष शकुंतला छाजेड,बसंता,जी विश्वकर्मा हेमलता जी चौहान जिला महामंत्री रानी सोनी,बहुरानी सोनु वर्मा सहित आदि वरिष्ठ महिलाऐं उपस्थित रही