बालीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हाल ही रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं।
फिल्म में उनके अपॉजिट कियारा आडवाणी हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में तब्बू का भी अहम किरदार है। कार्तिक फिल्म की सक्सेस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 2 और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ साथ में रिलीज हुई थी। भूल भुलैया 2 तो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही पर धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई।
शुक्रवार को आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई पर भूल भुलैया2 पर ज्यादा असर नही डाल पाई।
ट्रेड एनालिसिस तरण आदर्श द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी अनुसार शुक्रवार तक भूल भुलैया 2 ने 98.57 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था और उम्मीद है को शनिवार को फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी।
बता दें कि ‘भूल भुलैया 2’ को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में कियारा और कार्तिक के अलावा तब्बू और राजपाल यादव समेत कई बेहतरीन कलाकार हैं।