Dewas देवास-इंदौर-उज्जैन-धार को मिलाकर बनेगा महानगर

• मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में बनने वाले एथलेटिक्स ट्रेक का किया वर्चुअल भूमिपूजन

देवास। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि देवास में दो देवियों का वास है। देवास पर माता जी की कृपा है। कुमार गंधर्व ने नक्षत्र की तरह आभा बनाई है और देवास का गौरव बढ़ाया है। उन्‍होंने कहा कि देवास-इंदौर-उज्जैन-धार को मिलाकर महानगर बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे सबसे ज्‍यादा लाभ देवास को होगा। देवास के विकास के लिए देवास के चारों ओर फोर लाइन सड़के बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने यह बात देवास में बनने वाले एथलेटिक्स ट्रेक का वर्चुअल भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देवास में कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 9 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एथलेटिक्स ट्रेक का वर्चुअल भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि देवास के खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में उपलब्धि हासिल कर रहे है। देवास के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम और तुकोजीराव पवार स्टेडियम है, जिसका देवास के खिलाडियों को लाभ मिल रहा है। खिलाडियों को बेहतर सुविधाएं मिले इसलिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है।

विधायक श्रीमती पवार ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 400 मीटर का 08 लेन एथलेटिक्स ट्रेक का 09 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा। जिसमें 09 करोड़ 18 लाख रूपये से ट्रेक निर्माण होगा और 26 लाख रूपये के जिम उपकरण शामिल है। देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा कि आज देवास के खिलाडियों के लिए बहुत बड़ा दिन है। आज देवास के खिलाडियों को एथलेटिक ट्रैक की सौगात मिल रही है। एथलेटिक ट्रैक की मांग बहुत लंबे समय से की जा रही थी। उन्‍होंने देवास के सैकड़ो खिलाड़ियों की तरफ से मुख्‍यमंत्री डॉ यादव को धन्यवाद दिया और विधायक श्रीमती पवार ने एथलेटिक्स ट्रेक के दोनों ओर पवेलियन बनाने की मांग भी की।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्‍वर्गीय तुकोजीराव पवार को याद करते हुए कहा कि उनकी जन्म जयंती पर देवास के खिलाडियों को इतनी बड़ी सौगात मिल रही है। स्‍वर्गीय तुकोजीराव पवार ने देवास के विकास के लिए बहुत से कार्य किए हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार की एथलेटिक्स ट्रेक के दोनो ओर पवेलियन की मांग पर कलेक्‍टर को सीएसआर फंड से पवेलियन कार्य करने के लिए कहा। उन्‍होंने कहा की देवास के विकास के लिए कोई कसर नहीं छो‍डी जायेगी और भी कुछ आवश्‍यकता होगी तो प्रदेश सरकार उसको पूर्ण करेगी।

Mahakal Lok Ujjain सज गया भगवान महाकालेश्वर का आंगन, अभिभूत होगी जनता, बनेगा इतिहास

• प्रधानमंत्री कल करेंगे ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण, शिवमय होगा पूरा मध्यप्रदेश

Mahakal Lok Ujjain। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख महाकालेश्वर न केवल देश-प्रदेश, बल्कि विश्व में प्रसिद्ध हैं। लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष भगवान महाकालेश्वर की एक झलक पाने के लिये एकत्रित होते हैं। मोक्षदायी सप्तपुरियों में से एक अवन्तिका में विराजित हैं भगवान महाकाल। भगवान शिव से जुड़ी कथाओं, ज्ञान, भक्तिभाव और तन-मन शिवमय हो सके, इसके लिये ही बनाया गया है ‘महाकाल लोक’।

शासन द्वारा यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिये हर तरह की सुविधा का बंदोबस्त किया गया है। महाकाल लोक का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 11 अक्टूबर को किया जायेगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बनारस के कॉरिडोर की तर्ज पर उज्जैन में भी इसी तरह का विकास करने के बारे में संकल्प लिया और यह संकल्प अब पूर्ण हो चुका है। महाकाल लोक श्री महाकाल महाराज विकास योजना के प्रथम चरण के अन्तर्गत निर्मित हुआ है। वर्ष 2023 तक इस प्रोजेक्ट के द्वितीय चरण के कार्य भी पूर्ण हो जाने की पूरी-पूरी संभावना है।

आगामी 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा महाकाल लोक आम श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया जायेगा। महाकाल लोक की अनुमानित लागत 800 करोड़ रुपये है। महाकाल लोक पहुंचने के लिये चार भुजाओं वाले महाकाल ओवर ब्रिज से होकर त्रिवेणी संग्रहालय जाना होता है। संग्रहालय के ठीक सामने लगभग 450 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पार्किंग शेड के ऊपर सोलर पैनल लगाये गये हैं। पार्किंग के ठीक सामने पिनाक द्वार है और उसके समीप स्थित है त्रिवेणी संग्रहालय। महाकाल लोक में प्रवेश करने के पहले नन्दी द्वार बनाया गया है। द्वार के बाहरी हिस्से में भगवान गणेश के दर्शन होते हैं। प्रवेश द्वार पर विशाल नन्दी की प्रतिमा बनाई गई है, जो कि अत्यन्त आकर्षक लगती है। इन्हें निहारते हुए महाकाल लोक में प्रवेश होता है। उल्लेखनीय है कि महाकाल लोक 900 मीटर लम्बे क्षेत्र में निर्मित किया गया है। महाकाल लोक के दाहिनी तरफ कमल ताल, शिव स्तंभ, सप्तऋषि परिसर, पब्लिक प्लाजा और नवग्रह परिसर बनाये गये हैं। यहां पर बैठक व्यवस्था की गई है। पास ही में कमल ताल है, जहां 25 फीट ऊंची शिव की प्रतिमा बनाई गई है। लोटस पोंड, ओपन एयर थिएटर तथा लेकफ्रंट एरिया और ई-रिक्शा व आकस्मिक वाहनों हेतु मार्ग भी पूर्ण हो चुका है। बड़े रूद्र सागर की झील में स्वच्छ पानी भरा जायेगा और यह सुनिश्चित किया गया है कि इस झील में गन्दा पानी बिल्कुल न मिलने पाये। महाकाल लोक में बनी प्रतिमाएं, फव्वारे और आसपास की हरियाली आकर्षित करती है। कोबल्ड स्टोन की रोड क्रॉसिंग के जरिये पदयात्रियों की कनेक्टिविटी विकसित की गई है। पैदल चलते हुए शिव, देवी और श्रीकृष्ण से जुड़ी प्रतिमाएं नजर आती हैं। चित्रों के नीचे सम्बन्धित कथाएं भी अंकित की गई हैं। क्यूआर कोर्ड भी बनाये गये हैं, जिन्हें मोबाइल से स्केन कर कथा सुनी जा सकती है। इनमें शिव बारात का आकर्षक चित्रण किया गया है। एक शिल्प में कैलाश पर्वत को रावण ने उठा रखा है। कैलाश पर शिव परिवार भी विराजित है। एक शिल्प में देवी की नृत्य मुद्रा बनाई गई है। सप्तऋषि परिसर में ऋषियों की विशाल प्रतिमाओं के दर्शन के साथ उनके बारे में आवश्यक जानकारी दी गई है। त्रिपुरासुर वध का चित्रण विशाल शिल्प में किया गया है। यहां रथ पर सवार भगवान शिव त्रिपुरासुर का वध कर रहे हैं। पिनाक द्वार उनके लिये है जो सीधे मन्दिर में प्रवेश करना चाहते हैं। यह पौराणिक रूद्र सागर का घाट है। रूद्र सागर में लाईट एण्ड साउण्ड शो, लेजर शो और वाटर कर्टन शो दिखाये जायेंगे। पूरे कॉरिडोर में देश की सबसे लम्बी भित्ति चित्र वाली दीवार है। इस दीवार पर पत्थरों पर शिव कथाएं उकेरी गई हैं। महाकाल लोक दो हिस्सों में बना है। एक तरफ पैदल पथ और दूसरी तरफ ईकार्ट पथ। बच्चे, वृद्ध, दिव्यांग और महिलाओं के लिये ईकार्ट की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है। दोनों पथ के बीच 108 शिवस्तंभ शिव की विभिन्न मुद्राओं सहित निर्मित हैं, जो अलग ही छटा बिखेर रहे हैं। यह स्तंभ साधारण नहीं है, हर स्तंभ पर शिव की नृत्य मुद्रा अंकित है। इन्हीं पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं। महाकाल लोक में शॉपिंग कॉम्पलेक्स भी बनाया गया है, जहां फूल, प्रसाद से लेकर धर्म और संस्कृति से जुड़ी विभिन्न वस्तुओं की दुकानें हैं। कॉम्पलेक्स के समीप फेसिलिटी सेन्टर क्रमांक-2 स्थित है, जहां जूते, चप्पल और बैग जमा करने की व्यवस्था की गई है। समीप ही शौचालय और नाश्ते तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। महाकाल लोक में देश का पहला नाईट गार्डन बनाया गया है, जहां दिन में भी रात्रि का एहसास होता है। गोलाकार नाईट गार्डन के बीच शिव की विशाल ध्यानमग्न प्रतिमा बनाई गई है। इसके ठीक सामने के हिस्से में नीलकंठ परिसर है। लगभग 20 एकड़ में फैले महाकाल लोक में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। रात्रि के समय जब मूर्तियों और म्युरल्स पर रोशनी पड़ती है तो पूरा लोक स्वर्णिम आभा से चमकने लगता है।

“कल 11 अक्टूबर को शिवमय होगा पूरा मध्यप्रदेश” 11 अक्टूबर को पूरा मध्यप्रदेश शिवमय होने जा रहा है। अवसर होगा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश की ऐतिहासिक, पौराणिक धार्मिक नगरी उज्जैन में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण। उज्जैन में “श्री महाकाल लोक” के साथ ही पूरे प्रदेश में गाँव-गाँव, शहर-शहर देवालयों में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर शिव भजन, पूजन, कीर्तन, अभिषेक, आरती करेंगे। शंख-ध्वनि होगी, घंटे-घड़ियाल बजाए जाएंगे। मंदिरों, नदियों के तट तथा घर-घर दीपक जलाए जाएंगे। धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भोजन-भंडारे होंगे। कार्तिक मेला ग्राउंड उज्जैन में प्रधानमंत्री श्री मोदी के सभा-स्थल पर शिवमय थीम पर केन्द्रित साज-सज्जा की जाएगी। साथ ही विशेष ध्वनि, प्रकाश एवं सुगंध के माध्यम से मंदिर के पवित्र वातावरण का निर्माण किया जाएगा। संतों के लिए अलग से मंच की व्यवस्था की गई है। प्रख्यात गायक श्री कैलाश खेर द्वारा महाकाल स्तुति गान होगा।उज्जैन एवं इंदौर संभाग की प्रत्येक ग्राम-पंचायत से श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर पहुँचेंगे। धार्मिक अनुष्ठान संपादित करने वाले तड़वी, पटेल, पुजारी और विभिन्न समुदायों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे। सभा स्थल पर 60 हजार से अधिक नागरिकों की उपस्थिति की संभावना है। उज्जैन में शिप्रा नदी के सभी घाटों पर लगभग एक लाख श्रद्धालु एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम देखेंगे। प्रत्येक ग्राम के किसी एक मंदिर में सभी ग्रामवासी एकत्रित होकर पूजन-पाठ-अनुष्ठान करेंगे। इसी प्रकार शहरी वार्डों के प्रमुख मंदिरों में भी धार्मिक-आयोजन होंगे। इन सभी स्थान पर भी एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था रहेगी। प्रदेश के सभी शासकीय देव-स्थानों पर दीपमालाएँ जला कर रोशनी की जाएगी। प्रदेश के सभी बड़े शिव मंदिरों जैसे टीकमगढ़ का बांदकपुर मंदिर, छतरपुर का जटाशंकर मंदिर आदि स्थानों में सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। यहाँ बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का प्रसारण होगा। भजन-पूजन, भोजन-भंडारों की व्यवस्था भी होगी उज्जैन एवं इंदौर संभाग के हर जिले से विभिन्न समाज और संस्थाओं के अध्यक्ष, पार्षद, सरपंच, तड़वी, पटेल, पुजारी आदि को लोकार्पण कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्र से जल लेकर आएंगे और उज्जैन रुद्रसागर में समर्पित करेंगे। आगामी 11 अक्टूबर को संध्या काल में महाकाल लोक परिसर के लोकार्पण के समय प्रदेश में नागरिकों द्वारा घर-घर दीपक जलाए जाएंगे।

Agniveer; अग्निपथ योजना: देवास जिले सहित उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलो के लिए धार में होगी सेना भर्ती

• अग्निवीर भर्ती योजना में युवा 3 अगस्त तक कर सकेंगे पंजीयन

देवास। जिला रोजगार अधिकारी देवास ने बताया कि अग्निपथ योजना में 1 से 10 सितम्बर 2022 तक साई (SAI) स्टेडियम धार में उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलो देवास, आगर मालवा, मन्दसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, इन्दौर, बडवानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खण्डवा, अलीराजपुर एवं खरगोन के पुरूष उम्मीदवारो के लिये अग्निवीर जनरल डयूटी, तकनीकी क्लर्क, स्टोर कीपर तथा ट्रेडमेन की सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।
देवास जिले के युवा भर्ती के लिए भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट

www.joinindianarmy.nic.in

पर अपना पंजीयन 3 अगस्त शाम 5 बजे तक करा सकते है। भर्ती संबंधित विस्तृत जानकारी भर्ती कार्यालय महू से प्राप्त की जा सकती है। अग्निवीर भर्ती योजना में पंजीयन करवाने वाले उम्मीदवारो के एडमिट कार्ड उम्मीदवारो को ई-मेल के माध्यम से 10 अगस्त तक भेजे जायेगे।

Dewas : मिलावटी मावा बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन से ला कर देवास शहर में मिलावटी मावा बेचने की फिराक में था आरोपी

देवास। शहर में पुलिस द्वारा सख्ती के साथ मिलावटी एवं नकली पदार्थ बनाने एवं विक्रय करने वालो पर कार्यवाई की जा रही है। बीते दिनों शिप्रा में नकली डीजल एक्जास्ट फ्लूड बनाने वाले स्थानबोर छापा मार कार्यवाई की थी तो रविवार को नकली आइसक्रीम बनाने वाले कारखाने पर कारवाई हुई थी। तो वही अब थाना कोतवाली देवास द्वारा मिलावटखोरों के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसमें फ्री इण्डिया बस में उज्जैन से मिलवाटी मावा रखकर देवास शहर में विक्रय हेतु लाया गया था मौके से आरोपी विजय राठौर पिता शंकरलाल राठौर उम्र 39 साल निवासी ग्राम अरलावदा तहसील बागली जिला देवास को गिरफ्तार कर उससे 52 किलो मावा जब्त किया है। दरअसल आरोपी अन्य जगह से मिलावटी मावा लाकर शहर में स्थित दुकानों पर बेचता था।
पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध कं. 322/2022 धारा 420 भादवि एवं 7 खादव अपमिश्रण निवारण अधिनियम 1954 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपी को हिरासत में लेकर विस्तार से पुछताछ की जा रही है।

इनका रहा सराहनीय कार्य:- निरीक्षक उमराव सिंह, उनि राकेश नरवरिया, उनि राहुल पाटीदार आर. श्याम बिहारी शर्मा, राजेश गुप्ता, राहुल धमनिया का सराहनीय योगदान रहा।

Dewas : बुजुर्ग को तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर

देवास। शहर में उज्जैन रोड पर चौड़ीकरण व फोरलेन निर्माण का कार्य जारी है। जिस कारण बीते दिनों में उज्जैन रोड पर अनैको सड़क हादसे देखने को मिले है जिन सड़क हादसों में अनैको लोगो ने अपनी जान गवाई है।
आज रविवार को एक ओर सड़क हादसा उज्जैन रोड के बायपास स्थित नागुखेड़ी पर एक तेज़ गति से जा रही बस (MP41P1358) ने सायकल से जा रहे 60 वर्षीय दुलेसिंह राजपूत निवासी ग्राम पतोली जिला शाजापुर को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद वह के स्थानीय निवासियों ने रोड पर चक्का जाम कर दिया था। भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा ओर पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगो को समझाइश दी गयी। जिसके बाद लोगो ने चक्का जाम खोला व रोड पर पुनः आवागम शुरू हो सका। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

देवास के कलाकारों द्वारा उज्जैन के फ्रीगंज में बनाई गई आकर्षक रंगोलियां

देवास। कला वीथिका देवास के युवा कलाकार शादाब खान, आनंद परमार, आमेला खान, अर्जुन सोलंकी, रोहित पोरवाल व साथियों ने राजेश परमार व जिला प्रशासन उज्जैन के मार्गदर्शन में साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश देने के लिए रंगोली के रंगों से 84 महादेव के चित्र, बाबा महाँकाल मन्दिर गर्भ गृह व मन्दिर का शिखर रंगोली से चित्रित किया।

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन उज्जैन द्वारा शिव दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें 84 महादेव स्वयं अलग अलग स्थानों से आकर टावर चौराहा, फ्रीगंज पहुँचे व अपने भक्तों को परिक्रमा का सौभाग्य प्रदान किया।

शिवरात्रि के इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, साधना सिंह, मोहन यादव, पारस जैन, अनिल फिरोजिया एवं ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर्स एसोशिएशन के समस्थ सदस्य, उज्जैन जिला प्रशासन के अधिकारियों व श्रद्धालुओं ने 84 महादेव की परिक्रमा कर रंगोली कलाकारों की प्रशंसा की व उज्जवल भविष्य की कामना हेतु शुभाशीष प्रदान किया।

उज्जैन बाल सुधार गृह से देवास के 6 नाबालिक आरोपी गार्ड की आँख में मिर्च डालकर हुए फरार

देवास : उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र में मालनवासा स्थित बाल सुधार गृह से शुक्रवार देर रात छ: नाबालिग आरोपियों ने चौकीदार और गार्ड की आँखों में लाल मिर्च पाउड़र डालकर, उन्हें कमरे में बंद कर, फरार हो गए. सभी आरोपी देवास जिले के हैं, जिनपर अलग-अलग मामलों में संगीन आरोप हैं. फिलहाल नागझिरी थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है वहीं तीन की तलाश जारी है।

शुक्रवार की रात लगभग 11:00 बजे सुरक्षा गार्ड शैलेंद्र उर्फ बाबू दादा 58 वर्ष गेट पर तैनात थे। तभी देवास के रहने वाले 6 नाबालिग अपने कमरों से बाहर निकल कर आए और उन्होंने गार्ड की आंखों में मिर्ची झोंक दी। नाबालिगों ने मेन गेट की चाबी छीन ली और मारपीट करने के बाद गार्ड को अधीक्षक के रूम में बंद कर बाइक लेकर भाग निकले।

मामले की जानकारी सुरक्षा गार्ड द्वारा संप्रेक्षण गृह के अधिकारियों को दी गई। पुलिस ने रात में करीब 3 से 4 घंटे बाद 3 नाबालिगों को हिरासत में ले लिया। 3 गार्ड की बाइक लेकर भागे हैं। जिनकी तलाश के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहा हैं।

Dewas: माता-पिता की डाँट से गुस्साई 10 वर्षीय बालिका उज्जैन से पहुँची देवास

• देवास कंट्रोल रूम द्वारा बालिका को सुरक्षित माता-पिता के पास पहुँचाया

देवास। शहर में मंगलवार को अचानक एक 10 वर्षीय बालिका ट्रक में उज्जैन जिले के नरवर से देवास पहुँच गयी जिसे देवास पुलिस कंट्रोल रूम ने सुरक्षित उसके माता-पिता के पास पहुँचा दिया है।
नरवर थाना प्रभारी के के तिवारी से प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को देवास रोड के सांवरियानगर में रहने वाली बालिका पलक पिता अजीतसिंह उम्र 10 वर्ष अपने माता-पिता की डांट से गुस्सा होकर घर भागकर उज्जैन से देवास पहुँच गयी। बालिका उज्जैन से देवास कैसे पहुँची इसका पता नही चल पाया है परंतु ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि बालिका ट्रक में लिफ्ट मांग बालिका देवास पहुंची है।

थाना प्रभारी तिवारी को बालिका ने बताया कि उसके माता पिता द्वारा उसे बात बात पर चिल्लाया व मारा जाता था। घर मे अगर कुछ भी सामना का नुकसान होता था तो भी उसको ही दोष दिया जाता था। बालिका को न तो मोबाइल और न ही टीवी का उपयोग करने दिया जाता था। पलक की माता PSC की परीक्षा कि तैयारी कर रही है व पलक इंदौर में अपने मामा-मामी के यहाँ पढ़ाई करती है। कल भी माता पिता द्वारा पलक को चिल्लाया गया जिससे नाराज़ होकर वह देवास आ गयी थी।
बालिका के घर से चले जाने के बाद बालिका के माता पिता उसे खोजते हुए नरवर थाने पहुंचे जहाँ उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पता चला कि बालिका देवास पुलिस कंट्रोल रूम पर सुरक्षित उपस्थित है। जिसे सुरक्षित परिजनों के पास पहुँचाया जा चुका है।

आचार्य मुक्तिसागर के सानिध्य में 14 साल की रिदम ने सांसारिक मोह-माया छोड़ संयम की राह अपनाई

उज्जैन : महिदपुर के शत्रुंजय आदिनाथ जैन मंदिर में 14 वर्षीय बेटी रिदम की विदाई का पल था। रिदम कोचर ने सांसारिक जीवन को अलविदा कहकर संयम पथ कदम बढ़ाया। रिदम अब साध्वी दीपदर्शनाश्रीजी बन गई है। भव्य समारोह में लोगों ने जय कारों के के बीच नई साध्वी के संयम पथ पर चलने की अनुमोदना की। रिदम की दीक्षा के इस पल के हजारों लोग साक्षी बने।

सर्वप्रथम गुरु देव आचार्य मुक्तिसागरजी ने मुमुक्षु रिदम की दीक्षा की सभी क्रियाएं अचल मुक्तिसागरजी, साध्वी मुक्तिदर्शनाश्रीजी, मुक्तिप्रियाजी सम्पन्न करवाई। दीक्षा समारोह में अतिथि पूर्व मंत्री व उज्जैन विधायक पारस जैन व विधायक बहादुर सिंह चौहान थे। गुरु देव ने दीक्षा कार्यक्रम के बाद रिदम का सांसारिक नाम बदल कर नया नाम दीपदर्शनाश्रीजी दिया। नाम के जयघोष के साथ ही दीक्षा मण्डप में उत्साह था ।

रिदम कोचर की दीक्षा के बाद अब वो पैदल विहार,गोचरी, केश लोच, संथारे पर सोना, सांसारिक सुख का त्याग कर कठिन तप से अपने जीवन को सयंम की राह पर ले जाएगी। इस दौरान उनका साथ अपने माता पिता और परिवार से छूट गया।
रिदम ने 14 वर्ष की उम्र में 8वीं कक्षा पास की है। अब कम उम्र में सयंम की राह पर चलने जा रही है। इसे लेकर पिता विशाल कोचर और माता सोनाली कोचर काफी खुश हैं। विशाल कोचर ने बताया कि इतनी छोटी उम्र में बच्ची की विदाई की है। दुःख तो है, लेकिन धर्म की राह पर नये जीवन की शुरुआत करेगी। बेटी का बचपन से ही धर्म के प्रति झुकाव रहा। जल्द ही, सयंम के पथ की ओर अग्रसर होगी।

14 फरवरी को महिदपुर के श्री शत्रुंजय तीर्थ धाम में श्री मुक्ति सागर सूरी जी ने दीक्षा दी । दीक्षा से पहले कई मांगलिक कार्यक्रम हुए । 9 फरवरी से ही कार्यक्रम शुरू हो चुके थे। सबसे पहले हल्दी 10 फरवरी को मेहंदी, पूजा, 12 फरवरी को मुक्तिसागर जी महाराज का नगर प्रवेश हुआ।

उज्जैन के बहुचर्चित दवा चोरीकांड में देवास का एक मेडिकल संचालक गिरफ्तार, भेजा जेल

देवास। उज्जैन के बहुचर्चित दवा चोरी कांड में देवास के एक मेडिकल संचालक को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया था जहाँ से मेडिकल संचालक को भैरवगढ़ के सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
दरअसल उज्जैन के माधव रोड स्थित दवा बाजार में करीब 50 लाख की दवाओं के पैकेट चोरी होने का मामला सामने आया था जिसमे जाँच के दौरान नीलगंगा थाना पुलिस ने यहीं दुकानों पर काम करने वाले तीन युवकों गिरफ्तार किया था जिन्होंने चोरी की दवा विभिन्न मेडिकल स्टोर्स पर बेचना कबूला था। उस समय पुलिस ने दो खरीददार व्यापारियों को पकड़कर 10 लाख रुपये दवा बरामद करने के साथ उनके खिलाफ चोरी का माल खरीदने का केस भी दर्ज किया था। इसी कड़ी में पुलिस ने रविवार को देवास के कविता मेडिकल के संचालक आशीष जाखेटिया भी गिरफ्तार किया था जिसके बाद सोमवार को आशीष को कोर्ट में पेश किया था जहाँ से मेडिकल संचालक को भैरवगढ़ के सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। जानकारी अनुसार आशीष बड़ी संख्या में चोरी की दवा खरीदता था।