Dewas : उज्जैन जा रही बस पेड़ से टकराई 9 यात्री घायल

देवास। देवास शहर से उज्जैन के लिए चलने वाली बस वाल्मीकि ट्रेवल्स की बस MP41P5195 शनिवार शाम को रोजाना की तरह देवास से उज्जैन जा रही थी बस में लगभग 25 यात्री सवार थे।

प्राप्त जानकारी अनुसार बस कुछ समय लेट थी जिसका समय मिलाने के लिए बस ड्राइवर ने बस को ओवर स्पीड में चालाना शुरू कर दी। इसी बीच रास्ते में नरवर-बोलासा गांव के समीप अचानक एक गाय रास्ते मे आ गयी जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया। और ड्राइवर से बस संतुलित नही हुई और बस गाय को टक्कर मरते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसे में गाय की मौत हो गयी वही कुल 9 यात्री घायल हो गए जिसमें पाँच को मामूली चोट थी जिन्हें नरवर थाने में ही प्राथमिक उपचार दिया गया। वही अन्य चार घायल को उपचार के लिए उज्जैन जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद मौके से बस ड्राइवर ओर कंडक्टर फरार हो गए जिन पर नरवर थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

Mahankal Darshan : महाँकाल मंदिर में 6 दिसंबर से श्रद्धालु गर्भग्रह में जाकर कर सकेंगे दर्शन

भगवान महाँकाल के दर्शन के साथ अभिषेक भी कर सकेंगे श्रद्धालु, मंदिर समिति ने लिया निर्णय

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक आज कलेक्टर एवं अध्यक्ष आशीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। राज्य शासन द्वारा 17 नवम्बर से कोविड-19 महामारी के समय जारी समस्त प्रतिबंध हटा लिये गये हैं। इस तारतम्य में बैठक में आगामी 6 दिसम्बर से श्रद्धालुओं को गर्भगृह में कोविड महामारी में लगाये गये प्रतिबंधों के पूर्व जिस तरह की प्रवेश व्यवस्था थी, उसी के अनुरूप प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है दर्शन व्यवस्था को कोरोना काल के बाद पूर्व अनुसार किया गया है,प्रकिया को निर्धारित करने के लिए प्रशाशक को अधिकृत किया गया है व आगामी एक दो दिन में दर्शन की सम्पूर्ण गाइडलाइन आ जाएगी और बड़े ही सुगम डंग से गृभगृह की व्यवस्था को प्रारंभ किया जावेगा

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता, एडीएम श्री संतोष टैगोर, समिति प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़, समिति के सदस्य पं.आशीष पुजारी, श्री दीपक मित्तल, श्री विजयशंकर शर्मा एवं पं.प्रदीप पुजारी मौजूद थे।

UJJAIN MAHAKAL: लंबे समय बाद अपने पुराने परंपरागत मार्ग से निकली महाँकाल सवारी

उज्जैन। उज्जैन नगर में निकलने वाली महाँकालेश्वर की सवारी को देखने के लिए उज्जैन ही नही अपितु आस पास के विभिन्न शहरों से बड़ी संख्या में नागरिक उज्जैन पहुँचते है। पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण महाँकाल सवारी का परंपरागत मार्ग बदलकर छोटा कर दिया गया था। जिसके बाद जब से ही उसी परिवर्तित मार्ग पर यात्रा निकल रही थी। लेकिन अब महाकाल की सवारी फिर अपने पुराने और परंपरागत रूट पर निकलना शुरू हो चुकी है।
भगवान महाकालेश्वर की मार्गशीर्ष (अगहन) माह की पहली सवारी आज सोमवार को निकली है। कोविड-19 के प्रतिबंध हटने के बाद आज महाकाल की सवारी परंपरागत मार्ग से निकाली गयी है। कार्तिक-मार्गशीर्ष (अगहन) माह की चार सवारियों के क्रम में यह तीसरी सवारी है। इसके बाद एक और सवारी निकलेगी।
प्रशासन व पुलिस ने नगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि भीड़ में निकलते वक्त ट्रैफिक जाम व अन्य परेशानियां न हों।
आज की सवारी अपने परंपागत मार्ग श्री महाकालेश्वर मंदिर से निकलकर और गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुंचेगी। वहाँ शिप्रा के जल से भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर का अभिषेक उपरांत सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार, होते हुए पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।

महाँकाल मंदिर विस्तार : 70 मीटर के दायरे में 13 हजार से अधिक वर्गमीटर में की भूमि होगी अधिग्रहित

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या, भीड़ प्रबंधन व आगन्तुक श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिये उद्देश्य से महाकाल मन्दिर के समीप 70 मीटर के दायरे में भूमि अधिग्रहित की जायेगी। अर्जित की जाने वाली भूमि का कुल क्षेत्रफल 13 हजार से अधिक वर्गमीटर में की जायेगी। इस सम्बन्ध में प्रारम्भिक अधिसूचना जारी कर भूमि अर्जन पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम की धारा-11 के अन्तर्गत घोषित किया है।

महाकाल मन्दिर के समीप महाकाल चौराहे के बीच 70 मीटर के दायरे में विस्तारीकरण किया जायेगा। महाकाल मन्दिर प्रबंध समिति के प्रस्ताव पर महाकाल मन्दिर के सामने महाकाल चौराहे की तरफ 70 मीटर क्षेत्र का अधिग्रहण हेतु कलेक्टर एवं जिला भूअर्जन अधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा भूमि अर्जन पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत धारा-11 प्रकाशन हेतु जारी कर दी गई है। उक्त प्रस्ताव के माध्यम से 70 मीटर दायरे में 13145 वर्गमीटर भूमि एवं इस पर स्थित 152 मकानों का अधिग्रहण किया जायेगा।

राष्ट्र विरोधी नारे लगाने पर 4 लोगो पर रासुका लगाकर 3 महीने के लिए भेजा जेल

उज्जैन। विगत दिनों मोहर्रम के अवसर पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा उज्जैन की गीता कॉलोनी में समूह में एकत्रित होकर राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए थे राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालों की अब खैर नहीं है। उज्जैन कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के प्रतिवेदन पर उक्त घटना में संलिप्त 4 अपराधियो पर रासुका लगाते हुए उन्हें 3 माह के लिए जेल में निरुद्ध करने के आदेश जारी कर दिए हैं ।

कलेक्टर ने जीवाजी गंज थाने के अजहर उर्फ अज्जू आयु 21 वर्ष निवासी पीर का टेकरा केडी गेट उज्जैन, शादाब उर्फ बच्चा उम्र 40 वर्ष निवासी 43 चितेरा बाखल उज्जैन, मोहम्मद समीर उर्फ बल्दी आयु 28 वर्ष निवासी गोंसा दरवाजा उज्जैन सभी थाना जीवाजीगंज व साहिल लाला उर्फ सोयम उम्र 20 वर्ष 186 शहीद नगर आगर रोड थाना चिमनगंज मंडी उज्जैन जो कि सभी कुख्यात अपराधी हैं और उनके द्वारा भारत विरोधी नारे लगाने, आपसी वैमनस्यता फैलाने धार्मिक उन्माद भड़काने, लोक शांति भंग करने, देशभक्ति की भावना को आहत करने देश की संप्रभुता को धूमिल करने जैसे गंभीर अपराधों घटित करने के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 1980 की धारा 3 बी की उपधारा 2 के अधीन 3 माह के लिए जेल में निरुद्ध करने के आदेश जारी किए हैं।