69 th National Film Award : नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर Best Actor का अल्लू अर्जुन (allu arjun) तो बेस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट (alia bhatt) और कृति सेनॉन (kriti sanon)

भारत की सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स यानी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स National Film Award के अनाउंसमेंट का स्टार्स और उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है।

साल 2023 में ये मौका आ गया है। 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (69th National Film Awards) की 24 अगस्त यानी गुरुवार की शाम की घोषणा कर दी गई है। 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर Best Actor का अवॉर्ड अल्लू अर्जुन allu arjun को मिला है।

बेस्ट एक्ट्रेस Best Actress का अवॉर्ड संयुक्त रूप से आलिया भट्ट alia bhatt और कृति सेनॉन kriti sanon को मिला है। बेस्ट फिल्म Best Film का अवॉर्ड सरदार उधम Sardar udham Singh सिंह को मिला है।

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की पूरी लिस्ट-

  • बेस्ट फीचर फिल्म : सरदार उधम, रॉकेट्री-द नांबी इफेक्ट्स
  • बेस्ट एक्टर : अल्लू अर्जुन (पुष्पा- द राइज)
  • बेस्ट एक्ट्रेस : आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी), कृति सेनन (मिमी)
  • बेस्ट डायरेक्शन: निखिल महाजन मराठी फिल्म गोदावरी
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : पंकज त्रिपाठी (मिमी)
  • स्पेशल जूरी अवॉर्ड : शेरशाह
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन : डीएसपी (पुष्पा और आरआरआर)
  • नरगिस दत्त अवॉर्ड राष्ट्रीय एकता सर्वश्रेष्ठ फिल्म : द कश्मीर फाइल्स
  • बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर : सरदार उधम सिंह
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन : सरदार उधम सिंह
  • बेस्ट एडिटिंग : गंगूबाई काठियावाड़ी
  • बेस्ट कोरियोग्राफी : आर आर आर
  • बेस्ट सिनेमामोटोग्राफी : सरदार उधम सिंह
  • बेस्ट मेल सिंगर : काल भैरव
  • बेस्ट फिल्म क्रिटिक : पुरुषोत्तम
  • बेस्ट बुक ऑन सिनेमा म्यूजिक बाय लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
  • इनक्रेडेबल मैलोडियस जर्नी : राजीव विजयकर
  • बेस्ट प्रोडक्शन साउंड : मीन राग, सुरुचि शर्मा
  • बेस्ट ऑडियोग्राफी : एक था गांव
  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफर : बिट्टू रावत, पाताल टी
  • बेस्ट फिल्म ऑन फैमली वेल्यूज : चांद सानसे
  • प्रोड्यूसर : चंद्रकांत कुलकर्णी
  • डायरेक्टर : प्रतिमा जोशी
  • बेस्ट डायरेक्टर :बाकुल मातयानी, स्माइल प्लीज
  • बेस्ट मिशिंग फिल्म : मुंबा राइड
  • बेस्ट असमी फिल्म : अनुर
  • बेस्ट बंगाली फिल्म : कालकोखो
  • बेस्ट हिंदी फिल्म : सरदार उद्धम सिंह
  • बेस्ट गुजराती फिल्म : छैलो शो
  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म : 777 चार्ली
  • बेस्ट मैथली फिल्म : समानांतर
  • बेस्ट मराठी फिल्म : एकदा काय जाला
  • बेस्ट मलयालम फिल्म : होम
  • बेस्ट तमिल फिल्म : केडासी
  • बेस्ट तेलुगु फिल्म : उप्पना

प्रेग्नेंसी की खबर को लेकर Malaika Arora ने लगाई लताड

हाल ही एक खबर आई थी कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) प्रेग्नेंट हैं। इस पर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका दोनों ही बेहद नाराज हैं। अर्जुन कपूर के बाद मलाइका का भी न्यूज साइट पर गुस्सा फूटा है। मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खबर को घृणास्पद करार दिया है। मलाइका ने इस फेक न्यूज पर उस न्यूज साइट और रिपोर्टर को लताड़ा है। मलाइका ने रिपोर्टर की खबर का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है।मलाइका ने लिखा है कि यह सबसे निम्नस्तर का काम है जो तुम कर सकती थी। आपने बड़ी आसानी से संवेदनहीन होते हुए यह लिख दिया। यह अनैतिक है कचरा है। इस तरह के फेक गॉसिप आर्टिकल्स मीडिया में फैलते हैं और फिर सच बन जाते हैं। यह सही नहीं है। हमारी निजी जिंदगी से खेलने की कोशिश मत करना।इस खबर के बाद अर्जुन कपूर ने लिखा था ‘हमारी निजी जिंदगी से खेलने की हिम्मत मत करो। अब इस रिपोर्ट पर मलाइका ने भी अपनी बात रखी है। मलाइका और अर्जुन साल 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इससे पहले मलाइका ने अरबाज खान (Arbaaz Khan) से शादी की थी और दोनों का एक बेटा है।

धर्मेंद्र के घर फिर गूंजेगी शहनाई, हेमा मालिनी करेगी स्वागत नई मेहमान का

सुपरस्टार सलमान खान के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में एक और मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं और ये हैं देओल परिवार से. सुपरस्टार धर्मेंद्र के भतीजे और सनी देओल और बॉबी देओल के कजिन अभय देओल की शादी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल 46 साल के हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं रचाई है. ‘देव डी’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सभी के दिलों में एक खास जगह बनाने वाले अभय देओल ने अब अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की है और क्लियर हिंट दे दिया है

इससे पहले कई बार अभय देओल की शादी और अफेयर्स को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं हालांकि अभय इन खबरों पर रिएक्ट नहीं करते हैं. वहीं अब हाल ही में मीडिया से बात करते हुए अभय देओल ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ दी है और फैंस के साथ गुड न्यूज़ शेयर की है. अभय देओल ने खुलासा किया है कि वो शादी करने जा रहे हैं.

बता दें कि एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जंगल क्राई’ का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में अभिनेता से उनकी शादी करने की इच्छा के बारे में पूछा गया. उनसे उस मिस्ट्री वुमन के बारे में भी सवाल किया गया, जिनके साथ वह अभी डेटिंग कर रहे हैं. इस पर अभय ने कहा, “मेरी शादी हो रही है.” हालांकि, उन्होंने बाकी सवालों के जवाब नहीं दिए.

सितंबर 2021 में अभय ने अपनी दोस्त शीलो शिव सुलेमान के साथ कुछ तस्वीरें साझा की थीं और इन तस्वीरों से उनके फैंस को यकीन हो गया था कि, वे दोनों डेटिंग कर रहे हैं. बता दें कि अभय देओल ने ‘देव डी’ से लेकर ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ तक बड़ी फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं.

पिता बोनी कपूर ने खोले जाह्नवी कपूर के बाथरूम सीक्रेट्स, सरेआम पिता पर चिल्लाई एक्ट्रेस:

बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ को लेकर चर्चा में है। ऐसे में एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जोरों शोरों से जुटी हुई है। इसी बीच जाह्नवी कपूर अपने पिता और फिल्म निर्माता बोनी कपूर के साथ कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में शामिल जहां पर उनके कई सीक्रेट सामने आए। इस दौरान जाह्नवी के पिता बोनी कपूर ने उनके कुछ बाथरूम सीक्रेट भी बताए जिन्हें सुनकर जाह्नवी कपूर शर्मिंदा हो गई।

सोनी ने जारी किया शो का प्रोमो Video दरअसल, जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के साथ कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में काफी मस्ती भरे अंदाज में नजर आई। इस दौरान उनके पिता ने भी उनके बारे में कई सीक्रेट्स बताएं। सोनी ने शो का एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें बोनी कपूर जाह्नवी के बारे में कई सीक्रेट बताते हुए नजर आ रहे हैं।

इस दौरान बोनी कपूर कहते हैं कि, “जाह्नवी आज भी बच्चों जैसी ही हैं। हमेशा कमरे में कपड़े बिखरे रहते हैं। जब मैं इसके कमरे में जाता हूं तो सारे कपड़े बिखरे पड़े रहते हैं। टूथपेस्ट खुला होता है। रोज मुझे बंद करना पड़ता है। शुक्र की बात है कि कम से कम फ्लश तो कर देती है।” जैसे ही जाह्नवी अपने पिता के मुंह से इस तरह की बातें सुनती है तो वह शर्मा जाती है और अपने ‘पापा’ पर चिल्लाते हुए कहती है कि, “पापा ये सब क्या है..।

80 के अमिताभ पर 800 करोड़ का दाव! शॉकिंग है बिग बी की अपकमिंग फिल्मों का बजट

महानायक अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्मों की बात करें वह जल्द ही गनपत, घूमर, The Umesh Chronicles, प्रोजेक्ट-के और बटरफ्लाई जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 80 साल के हो चुके हैं, लेकिन इस उम्र में भी उनके पास काम की कोई कमी नहीं है। अमिताभ बच्चन अपने प्रोजेक्ट्स को पूरी डेडिकेशन के साथ पूरा करते हैं और इस उम्र में भी महानायक कड़ी मेहनत करते हैं ताकि अपने प्रोड्यूसर्स को संतुष्टिजनक परफॉर्मेंस दे सकें। जहां नए कलाकारों के पास काम नहीं है वहीं अमिताभ बच्चन के पास इस उम्र में भी 5 फिल्में पेंडिंग पड़ी हुई हैं।

अमिताभ बच्चन पर 500 करोड़ का दाव: मालूम हो कि अमिताभ बच्चन पर इस उम्र में भी प्रोड्यूसर्स ने 800 करोड़ का दाव लगाया हुआ है। महानायक अपकमिंग फिल्मों की बात करें वह जल्द ही गनपत, घूमर, The Umesh Chronicles, प्रोजेक्ट-के और बटरफ्लाई जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे। इसके अलावा भी अमिताभ बच्चन को फिल्मों में लेने के लिए प्रोड्यूसर्स की लाइन लगी हुई है।

इस उम्र में भी 15-15 घंटे करते हैं काम: बड़ी स्क्रीन के अलावा अमिताभ बच्चन सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन इस साल होस्ट कर रहे हैं जिसे बंपर रिस्पॉन्स मिल रहा है। बिग बी इस उम्र में भी 15-15 घंटे काम करते हैं ताकि प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा किया जा सके। अमिताभ बच्चन के फैंस चाहते हैं कि बिग बी उन्हें हमेशा एंटरटेन करते रहें।

अमिताभ की अपकमिंग फिल्मों का बजट: अमिताभ की अपकमिंग फिल्मों के बजट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘गनपत’ का बजट ही 200 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है। फिल्म घूमर जिसमें बिग बी गेस्ट अपीयरेंस दे रहे हैं, इसका बजट 35 करोड़ रुपये है। इसके अलावा ‘प्रोजेक्ट-के’ और ‘बटरफ्लाई’ का बजट क्रमशः 500 और 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसके अलावा केबीसी का अगला सीजन और The Umesh Chronicles में भी अमिताभ बच्चन को काम करना है।

TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘बबीता जी’ का जर्मनी में हुआ एक्सीडेंट, ट्रिप पर गई थीं Munmun Datta

टीवी का मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते 14 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के हर एक कैरेक्टर ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। शो में किरदार निभाने वाले सभी कलाकारों की तगड़ी फैन फोलोइंग है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दर्शक बबीता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता(Munmun Datta) काफी पसंद करते है।

उनसे जुड़ी एक खबर सुनने में आ रही है, जिसे जानकर फैंस थोड़े परेशान हो जाएंगे। दरअसल इस वक्त मुनमुन जर्मनी टूर पर निकलीं हैं। वहां पर उनका रोड़ एक्सीडेंट हो गया है। इस बात की जानकारी मुनमुन ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस एक्सीडेंट से उनके घुटने में चोट भी आई है।

मुनमुन दत्ता ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता जर्मनी में घूमने गई थी। वह वहां से लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थीं। इसी बीच एक्ट्रेस के साथ एक बड़ा हादसा हो गया।

Drishyam 2 : 18 नवंबर को रिलीज होगी ajay devan, tabbu और akshay khanna स्टारर दृश्यम 2

बालीवुड अभिनेता अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और रजत कपूर सहित फिल्म ‘दृश्यम 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के पहले भाग ‘दृश्यम’ में विजय सलगांवकर अपने परिवार को पुलिस हिरासत से बचाने में सफल रहे थे। अब इसकी सीक्वल 18 नवंबर को लांच की जाएगी। अजय देवगन कहते है हम सीक्वल के बारे में सोचकर फिल्म नहीं बनाते, जब इसे दर्शक पसंद करते हैं और अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो हम सीक्वल बनाने के बारे में सोचते हैं। आप फिल्म देखिएगा, मुझे लगता है कि हमने कहानी के साथ पूरी तरह न्याय किया है। तब्बू ने कहा यह उनकी फिल्म है और एक नायक कभी असफल नहीं हो सकता। उन्होंने आईजी मीरा एम देशमुख की अपनी भूमिका पर कहा यह मेरे द्वारा निभाई गई सबसे चुनौतीपूर्ण और जटिल भूमिका है।

Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक की फिल्म आज बनेगी 100 करोड़ी!

बालीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हाल ही रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं।
फिल्म में उनके अपॉजिट कियारा आडवाणी हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में तब्बू का भी अहम किरदार है। कार्तिक फिल्म की सक्सेस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 2 और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ साथ में रिलीज हुई थी। भूल भुलैया 2 तो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही पर धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई।

शुक्रवार को आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई पर भूल भुलैया2 पर ज्यादा असर नही डाल पाई।

ट्रेड एनालिसिस तरण आदर्श द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी अनुसार शुक्रवार तक भूल भुलैया 2 ने 98.57 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था और उम्मीद है को शनिवार को फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी।

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1530416574590398464?t=DAqPjhOmyyEoKhFDNS7Twg&s=19

बता दें कि ‘भूल भुलैया 2’ को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में कियारा और कार्तिक के अलावा तब्बू और राजपाल यादव समेत कई बेहतरीन कलाकार हैं।

छोड़ के आओ मुझे – Sheenaaz Gill ने Salman khan से की गुजारिश

सुपरस्टार सलमान खान और गायिका शहनाज गिल, जिन्होंने मंगलवार को अर्पिता खान-आयुष शर्मा की ईद पार्टी में शिरकत की, ने मेहमानों और प्रशंसकों के लिए अपने गर्मजोशी भरे गले और हंसमुख मुस्कान के साथ याद करने की रात बना दी।

बैश से सलमान और शहनाज की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।
एक तस्वीर में दोनों को शटरबग्स के लिए पोज देते हुए पार्टी के बाहर गर्मजोशी से गले मिलते देखा जा सकता है।
उनकी स्पष्ट तस्वीरों के अलावा, एक वीडियो भी है जो बचा हुआ है

उनके प्रशंसक हैं।
क्लिप में, शहनाज़ को सलमान द्वारा "पंजाब की कैटरीना कैफ" कहे जाने के बाद उन्हें देखने के लिए अनुरोध करते हुए देखा जा सकता है।
"छोडके आओ मुझे," शहनाज़ ने सलमान से कहा और उन्हें खींच लिया
उसकी कार की ओर।
इंटरनेट इन दोनों के प्यारे पलों को भुला नहीं पा रहा है।

"हे भगवान! वे दोनों बहुत प्यारे हैं," एक प्रशंसक ने टिप्पणी की।
एक अन्य ने लिखा, "इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया। उनसे नजरें नहीं हटा सकता।"
दिलचस्प बात यह है कि पार्टी में सलमान और शहनाज को ब्लैक कलर में ट्विनिंग करते देखा गया। शहनाज ने चुना। ब्लैक वेलवेट सलवार कमीज सेट जबकि सलमान ने ब्लू रिप्ड जींस के साथ ब्लैक शर्ट को चुना।

इस बीच, काम के मोर्चे पर, शहनाज़ कथित तौर पर साझा करेंगी।

SOUTH की फिल्मों के आगे ‘बौना’ साबित हो रहा BOLLYWOOD

लगातार SUPERHIT होतीं और बंपर कमाई करतीं SOUTH की फिल्मों के आगे BOLLYWOOD ‘बौना’ साबित हो रहा है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही रिलीज हुई KGF: CHAPTER 2 और RRR है। इन फिल्मों की वजह से BOX OFFICE पर न सिर्फ नोटों की खूब बारिश हो रही है, बल्कि बॉलिवुड भी ‘थरथरा’ उठा है।
NAWAZUDDIN SIDDHIKI ने हाल ही SOUTH की फिल्मों की सफलता पर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि यह असली सिनेमा नहीं है। लेकिन ऐक्टर MANOJ BAJPAYEE बेहद खुश हैं पर साथ ही उन्होंने बताया है कि बॉलिवुड कहां और किस मामले में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से पिछड़ गया। MANOJ BAJPAYEE ने कहा कि साउथ फिल्मों की सफलता ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बुरी तरह कंपा दिया है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि कहां जाएं, कहां देखें। उन्होंने यह भी कहा कि साउथ फिल्मों की सफलता बॉलिवुड के लिए एक सीख है।

MANOJ BAJPAYEE ने SOUTH MOVIES की सफलता और साउथ सिनेमा की खासियत पर काफी कुछ कहा। MANOJ BAJPAYEE बोले, ‘साउथ की फिल्में इतनी ब्लॉकबस्टर हो रही हैं….MANOJ BAJPAYEE और मुझ जैसों को तो छोड़ों, इन फिल्मों की सफलता ने पूरी MUMBAI फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि कहां देखें, क्या करें।’ MANOJ BAJPAYEE ने आगे कहा, ‘वो बहुत जुनूनी हैं। वो (फिल्म का) हर शॉट ऐसे लेते हैं मानो दुनिया का बेस्ट शॉट ले रहे हों। इसमें बहुत जुनून और सोच-विचार लगता है। वो एक बार भी दर्शकों के बारे में अपमानजनक तरीके से बात नहीं करते। वो यह नहीं कहते कि अरे दर्शक समझ जाएंगे। ‘ये मासी है, ये चल जाएगा’- वो इस भाषा में कभी बात नहीं करते। वो एक फिल्म को उसी तरह शूट करते हैं जैसा उन्होंने उसकी कल्पना की है। वो इसे दर्शरों की वजह से कमतर नहीं रखते क्योंकि वो अपने दर्शकों को खूब सम्मान देते हैं और उनका जुनून भी सुप्रीम है।’

MANOJ BAJPAYEE ने फिर ‘PUSHPA : THE RISE ‘ और ‘KGF: CHAPTER 2’ का उदाहरण देते हुए बताया कि BOLLYWOOD किस चीज में पीछे रह गया है। उसमें किस चीज की कमी है। मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘अगर आप “PUSHPA” और केजीएफ : 2’ की मेकिंग देखो तो वह एकदम बेदाग है। हर एक सीन और फ्रेम इस तरह शूट किया गया है जैसे वह उनके लिए जिंदगी और मौत वाली स्थिति थी। हममें इसी चीज की कमी है। हम मेनस्ट्रीम फिल्मों के बारे में सिर्फ पैसा और BOX OFFICE के रूप में सोचने लगे। हम खुद की आलोचना नहीं कर सकते ना। इसलिए हम उनको ‘डिफरेंट’ कहकर अलग कर देंगे। लेकिन यह मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक सीख है कि मेनस्ट्रीम सिनेमा कैसे बनाना है।’
वहीं हाल ही NAWAZUDDIN SIDDHIKI ने BOLLYWOOD की गलती गिनाते हुए कहा था कि उनकी गलती यह है कि वो साउथ की फिल्मों के REMAKE बनाते चले गए और अपना कुछ भी ORIGINAL नहीं बनाया। साथ ही उन्होंने कहा था कि अभी साउथ की फिल्में हिट होने का दौर है। जैसे ही एक BOLLYWOOD की SUPERHIT फिल्म आएगी, सारी बातें बदल जाएंगी। बता दें कि जब से साउथ की फिल्में PAN INDIA रिलीज होनी शुरू हुई हैं, तब से पूरा सिनेरियो ही बदल गया है। ‘INDIAN CINEMA’ और ‘REGIONAL CINEMA’ को लेकर एक बहस छिड़ गई है।