नागरिकों से की सावधानी रखने की अपील
इंदौर में फिर कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने पर CM शिवराज में चिंता जताते हुए कहा कि जरा सी असावधानी रखी तो हालात बदलने में देर नहीं लगेगी । कुछ दिन पहले तक जीराे की ओर अग्रसर होता इंदाैर जुलाई माह के बीते 28 दिनों में 128 केस सामने आए वही गुरुवार रात 7 नए संक्रमित आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर चिंता जताई।
सीएम शिवराज ने इंदौर के नागरिकों से ट्वीट के माध्यम से अपील कर के कहा कि अगर हमने जरा सी भी असावधानी रखी, तो परिस्थितियां बदलने में देर नहीं लगेगी, इसलिए सजग रहें और गाइडलाइंस का पालन करते रहें। साथ ही स्वास्थ विभाग से भी एक मुद्दे पर चर्चा कर टेस्टिंग बढ़ाई है । हालांकि 128 मरीज़ों में से एक कि भी मृत्यु नही हुई है











