(दीपक शर्मा)वन परिक्षेत्र पानीगांव बिजवाड के वन परिक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान के निर्देशानुसार सब रेंज पानीगांव बीट मुवाड़ा कक्ष क्रमांक 121 बड़ी कराड़ में 20 हेक्टेयर वन भूमि में 20 हजार मिश्रीत पौधो का वृक्षारोपण के महत्वपूर्ण कार्य को श्रीमती उषा रावत वन परिक्षेत्र सहायक पानीगांव वन रक्षक कचरू कालेन एवं ग्रामीणों के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ किया गया है वन परिक्षेत्र पानीगांव के अंतर्गत 1 लाख 48 हजार 5 सो, पोधों का रोपण किया जायेगा