देवास। पुलिस अधीक्षक देवास शिवदयाल सिंह द्वारा पुरे जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा शराब एवं अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निदेर्शित किया गया था। इसी तारतम्य में सीएसपी देवास के मार्गदर्शन में आज दिनांक 20 जून 2021 को थाना प्रभारी नाहर दरवाजा पर पदस्थ मुकेश ईजारदार ने अपनी टीम को मुखबिर की सूचना की पुष्टि करने हेतु मीठा तालाब के पास रवाना किया था। जहा पहुचकर थाना नाहर दरवाजा की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गये निशानी वाले व्यक्ति का पीछे कर घेराबंदी कर उसे रोका नाम पूछने पर अपना नाम अययुब पिता इब्राहिम उम्र 35 साल निवासी जोया कालोनी देवास बताया जिसके कब्जे से एक सफेद झोले में हरे पन्नी में बंदा गांजा करीबन 2 किलो 520 ग्राम मिला जिस पर से आरोपी के विरुद्ध थाना नाहर दरवाजा के अपराध क 222 / 21 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
तरीका का वारदात :
आरोपी लगातार देवास शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थ की क्रय विक्रय करने का आदि है। पूर्व में भी आरोपी के विरुद्ध शहर के थानों पर अपराध पंजीबद्ध हुए है। आरोपी शहर के विभिन्न जगह पर अवैध मादक पदार्थ का क्रय विक्रय करते आ रहा है ।
जप्त मधुका :
आरोपी के कब्जे से एक सफेद झोले के अंदर से हरी पन्नी में बंद अवैध मादक पदार्थ गांजा २ किलो 520 ग्राम बरामद किया जिसकी कुल कीमती करीबन 300000 / की है।
सराहनीय कार्य :
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक मुकेश ईजारदार उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह, सउनि अनिल कुमार प्र०आर 165 यशवंत नितेश, आरक्षक,676 नवदीप 858 जितेन्द्र मदन महिला आर० 780 प्रीति एवं सै0 206 संजय का सराहनीय योगदान रहा है। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा।