देवास। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बिगड़ती यातायात व्यवस्था अब सुधरती हुई दिखाई देने लगी है। पुलिस हर चौराहो पर तैनात होकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने हेतु प्रयासरत है।
दरअसल पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में, यातायात जागरूकता और नियमों के पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “मैं हूं लापरवाह अभियान” की शुरुआत की गई है । अभियान के तहत देवास शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। यातायात नियमों का पालन न करने वालों के फोटो लेकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है । उन्हें समझाया जा रहा है कि यातायात नियमों का पालन करना न केवल उनके लिए बल्कि पूरे शहर में सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात के लिए आवश्यक है । इससे वाहन दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होगी ।
- आमजन से अपील:
- वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें।
- दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें ।
- चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग सुनिश्चित करें।
- ट्रैफिक सिग्नल का पालन करे, रेड लाइट जम्प नहीं करें।
- यातायात व्यवस्था हेतु लगे पुलिस कर्मियों की यातायात प्रबंधन में सहायता करें।