देवास। शहर को अन्तर्राष्ट्रीय मापदण्ड के अनुरूप 08 लेन सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक की सौगात मिलने जा रही है। शासन से 9.44 करोड़ रुपए की लागत बनने वाले खेल और युवा कल्याण विभाग को स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंडों के एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रेक की स्वीकृति मिल गई है।
विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने प्रस्तावित सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक के निर्माण स्थल का निरीक्षण कर ट्रैक के ड्राइंग /डिजाइन का अनुमोदन कर इंजीनियरों एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स ट्रैक निर्माण के पश्चात देवास के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देवास का नाम गौरवान्वित करेंगे।
विधायक श्रीमती पवार ने भविष्य में कुशाभाऊ ठाकरे खेल परिसर में निर्मित होने वाले सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक के दोनों ओर नवीन पैवेलियन निर्माण व निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप 50 मीटर स्वीमिंग पूल का निर्माण मय डाईविन फैसेलिटी हेतु नवीन प्रस्ताव के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। निर्धारित मापदंड के अनुरूप स्विमिंग तथा अन्य ’’एक्वा स्पोर्टस” की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस संबंध में भी प्रयास जारी है।