- पुलिस ने आठ घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी की रकम भी की बरामद
देवास। उज्जैन रोड स्थित अमलता अस्पताल में अकाउंट ऑफिस में रखी अलमारी में से मरीजों द्वारा भुगतान की जाने वाली 23 लाख से ज्यादा रकम चोरी हो गई जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के 8 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई रकम को भी बरामद किया है।
दरअसल दिनांक 15.01.25 को फरियादी अरविंद उज्जैनिया ने थाना बैंक नोट प्रेस पर आकर सूचना दी कि वह अमलतास अस्पताल में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है तथा दिनांक 14.01.25 को रोजाना की तरह शाम करीब 05:15 बजे अपने स्टाफ के साथ अकाउंट ऑफिस में ताला लगाकर अपने घर चला गया था। फरियादी द्वारा दिनांक 15.01.2025 को सुबह करीब 08:45 बजे ऑफिस आकर देखा तो सामने वाले क्वालिटी डिपार्टमेंट में कांच की खिड़की तथा दरवाजा टुटा हुआ मिला । फरियादी ने अपने ऑफिस के अन्दर जाकर देखा तो ऑफिस में रखी गोदरेज की अलमारी में से अस्पताल में मरीजो द्वारा भुगतान की गई जमा राशि कुल 23 लाख 70 हजार रुपये नहीं मिले जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये गये थे। फरियादी द्वारा अस्पताल प्रबंधन को तत्काल सूचना दी गई । सीसीटीव्ही फुटेज चेक करने पर संदिग्ध आरोपी द्वारा अकाउंट सेक्शन में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देकर रुपये लेकर जाना पाया गया। अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल के ही कर्मचारी आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल पिता सुमेर चन्द्र अग्रवाल निवासी करोली राजस्थान के द्वारा चोरी की घटना कारित करने की शंका होने पर थाना बैंक नोट प्रेस पर सूचना दी गई। रिपोर्ट पर से थाना बैंक नोट प्रेस में अपराध क्रमांक 39/2025 धारा 331(4), 305(a) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा तकनीकी, भौतिक एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि संदेही आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल निवासी करोली राजस्थान को कोटा राजस्थान में देखा गया है जिस पर पुलिस अधीक्षक देवास ने तत्काल पुलिस टीम को संदेही की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया। पुलिस टीम में संदेरी में आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल को कोटा राजस्थान से पुलिस अभिरक्षा में लेकर उससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी से कुल 23 लाख 40 हजार रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त चाबी,पेचकस, लोहे की राड, घटना के समय पहने हुए कपड़े एवं मोबाईल फोन जप्त किया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।