Dewas: अमलतास अस्पताल में हुआ आई.वी.एफ सेंटर का शुभारंभ

देवास। अमलतास अस्पताल में आइ.वी.एफ.सेंटर का शुभारंभ एस.डी.एम. प्रदीप सोनी व वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह सिकरवार द्वारा किया गया।
एस.डी.एम.द्वारा बताया गया कि अमलतास अस्पताल मात्र ऐसा अस्पताल है जिसने चिकित्सीय क्षेत्र में हमेशा अपना योगदान दिया है ।
साथ ही 20 मई से 30 मई तक अमलतास अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। आज भी 294 मरीजो ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया जिसमे केंसर, हार्ट, किडनी, ब्रेन आदि बीमारियों के डॉक्टर्स द्वारा इलाज किया गया।


आयुष्मान योजना के तहत अभी तक अमलतास अस्पताल में 513 एंजियोग्राफी,150 एंजियोप्लास्टी,102 ब्रेन सर्जरी, 204 केंसर सर्जरी अभी तक की जा चुकी है।
अमलतास I.V.F. सेंटर निशुल्क परामर्श सुविधा नि: संतानता से जुड़ा कोई भी सवाल है तो अमलतास सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के अंतर्गत निशुल्क परामर्श सेवा का लाभ उठाए ।
I.V.F.को बांझपन का इलाज करने का मुख्य तरीका माना जाता हैं ।दुनियाभर में सबसे एडवांस तकनीक और सुविधाओ की मदद से अनुभवी फार्टिलिटी डॉक्टर द्वारा आपका इलाज किया जाएगा।जिससे आई. वी. एफ. के सफल होने की संभावना बढ़ जाती हैं।
आयुष्मान कार्ड धारकों को सुविधा पूर्ण रूप से मुफ्त दी जाएगी।
कार्यक्रम में अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में डीन डॉ. शरद चंद्र वानखेड़े, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रशांत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.जगत रावत,डॉ. प्रीति जैन, डॉ.खुशबू उपाध्याय, मेघा सोनी उपस्थित थे।