• जिला बदर आरोपी भी कच्ची हाथ भट्टी की शराब का परिवहन करते धराया
देवास। वैसे तो पूरे ज़िले में अवैध शराब के बिक्री-परिवहन की खबर देखने को मिलती है परंतु शहर में अवैध शराब का कारोबार जम कर हो रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा अनेको बार कार्रवाई की खबर मिलती है परंतु यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने में नाकाम नज़र आ रही है। प्रतिदिन शहर में अलग अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज हो रहे है।
दरअसल विगत 10 दिनों में शहर में पुलिस ने लगभग 73 आरोपियों पर 71 प्रकरण दर्ज किए है। जिले की बात करे तो यह आंकड़ा कई गुना हो सकता है। इन प्रकरणों में पुलिस ने लगभग पौने 3 लाख रुपए कीमत की 4,229 क्वार्टर शराब, 34 बियर बॉटल, 208 लीटर खुली शराब जब्त की है। प्रकरण में दर्ज एक आरोपित तो जिलाबदर होने के बावजूद अनाधिकृत रूप से जिले में प्रवेश कर अवैध रूप से कच्ची हाथ भट्टी की शराब का कारोबार कर रहा था। जिसे नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने बीती बाइक से अवैध शराब का परिवहन करते हुए बीती 20 तारीख की रात को पकड़ा है।
पिछले 10 दिनों में पुलिस थानो द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण
- कोतवाली थाना पुलिस : 13 आरोपियों पर 13 प्रकरण दर्ज
- औद्योगिक थाना पुलिस : 21 आरोपियों पर 20 प्रकरण दर्ज
- नाहर दरवाजा थाना पुलिस : 10 आरोपियों पर 10 प्रकरण दर्ज
- सिविल लाइन थाना पुलिस : 13 आरोपियों पर 12 प्रकरण दर्ज
- बीएनपी थाना पुलिस : 16 आरोपियों पर 16 प्रकरण दर्ज
उपरोक्त आंकड़े पुलिस द्वारा जारी दैनिक अपराधिक प्रतिवेदन के अनुसार है