देवास। एक मत होकर घर पर प्राणघात हमला करने वाले आरोपियों पर स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने एवं परिवार पर जान का खतरा होने संबंधी शिकायत 9 जनवरी को जिले के ग्राम गुर्जर बापच्चा थाना बीएनपी निवासी श्रवण पिता स्व. सुरेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर की। शिकायतकर्ता श्रवण ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम गुर्जर बापच्चा निवासी सोहन सिंह, राहुल, ईश्वर, शुभम, देवेन्द्र, रोहित, अभय सहित अज्ञात 10 लोगों ने घर में घूसकर मारपीट करते हुए तोडफोड की, जिससे परिजनों में भय है और हम पर जान का खतरा है।
पीडित ने बताया कि मेरे पिता चोकीदार के पद पर ग्राम गुर्जर बापच्चा में कार्य करते थे। कार्य के दौरान मेरे पिता ने इन लोगों के विरुद्ध अवैध शराब का व्यवसाय करने की सूचना थाने पर की थी। तब भी से ये लोग मेर परिवार से रंजिश रखते आ रहे है। पिताजी की मृत्यु के बाद चौकीदार का कार्यभार मेरी पत्नी संभाल रही है। पुलिस ने विगत दिनों से आरोपियों के यहां से अवैध शराब विक्रय करने की कार्यवाही करते हुए दबिश दी थी। तभी से ये सभी आरोपी मेरे परिवार पर कार्यवाही करवाने का शक कर रहे थे। दिनांक 08/01/2025 को रात्रि समय 9.30 बजे उपरोक्त सभी आरोपी वाहनों आए और मेरे घर पर एक मत होकर लट्ठ, धारदार चाकू एवं तलवार आदि से हमला कर दिया। मेरे छोटे भाई कार्तिक को जान से खत्म करने उद्देश्य से उसके सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। उसका उपचार शासकीय जिला अस्पताल में चल रहा है। साथ ही घर के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की, जिसका वीडियो भी उपलब्ध है। आरोपियों ने धमकी दी है कि पुलिस के पास गए तो पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे। पीड़ित ने बताया कि उक्त मामले के बाद आरोपियों पर कार्यवाही हेतु बीएनपी थाने में रिपोर्ट लिखवाने गये तो पुलिस वालों ने पहले हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी और कहा कि टीआई साहब स्वयं बयान लेने शासकीय जिला अस्पताल आयेगें। पीडित ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने घटना के आरोपियों की पहले रिपोर्ट लिखते हुए हम निर्दोषो को थाने पर लगे गए। पुलिस द्वारा आरोपियों के दबाव में एकपक्षीय कार्यवाही कर हम निर्दोषों को आरोपी बना दिया गया। शिकायतकर्ता ने कहा कि हमारे परिवार पर जान का खतरा मंडरा रहा है। एसपी से मांग की है कि शीघ्र ही घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाकर आरोपियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।