देवास। शहर की कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार की तस्करी में हथियारों की डिलीवरी देने आया आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 देशी पिस्टल,1 देशी रिवाल्वर व 3 जिंदा कारतूस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ने मुखबिर से सूचना मिली कि बालगढ़ रोड देवास स्थित नर्सरी के पास आरोपी अवैध हथियारों की डिलिवरी देने आया है जिस आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर उसके बैग में 3 देशी पिस्टल, 1 देशी रिवाल्वर व 3 जिंदा कारतूस मिले, जिसके संबंध में लाइसेंस चाहने पर कोई लाइसेंस नहीं होना बताया, अवैध हथियार रखने पर शिवम उर्फ शिवा शर्मा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 371/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर जप्तशुदा हथियारों के संबंध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड लिया जावेगा।