• शिप्रा नदी में आत्महत्या के लिए कूदी युवती को टीपू ने बचाई थी जान
देवास। नववर्ष की शुरुआत के पहले दिन रविवार को शिप्रा नदी में 19 वर्षीय मोनाली नामक युवती आत्महत्या करने के इरादे से ब्रिज ने नदी में कूद गई थी। जिसे बचाने वाले गोताखोर टीपू सुलतान को आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने 5000 रुपए की नगद राशि और प्रशंशा पत्र सौंपकर सम्मानित किया है।
रविवार को शिप्रा नदी में आत्महत्या करने के इरादे से ब्रिज से नदी में छलांग लगाने वाली युवती को वहा के स्थानीय ने देखा और वहा से गुजर रहे एक ट्रक ड्राइवर ने रस्सी की मदद मांगी जिसके बाद स्थानीय लोगो और गोताखोर टीपू सुल्तान की मदद से युवती को सकुशल नदी से बाहर निकलकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया था जहा से उसे इंदौर रेफर किया गया था।
अपनी जान पर खेलकर युवती की जान बचाने वाले युवक टीपू सुल्तान की पुलिस कप्तान डॉ. शिवदयाल सिंह ने प्रशंसा की करते हुए 5000 रुपए नगद की इनाम राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। साथ ही पुलिस की तरफ से
शिप्रा बचाओ समिति को जीवन बचाने सम्बन्धी संसाधन उपलब्ध कराए गए है।
भविष्य के लिए भी लाइफ जैकेट, लाइफ बाय, रस्से , टॉर्च इत्यादि प्रदान किए है। इसी के साथ उन्होंने लगातार होती घटनाओं को संवेदना से लेते हुए तत्काल होम गार्ड से एक नाव लगाने के भी निर्देश भी दिए है।