• आयुक्त ने की शासकीय एवं अशासकीय पत्रों के साथ शासन से प्राप्त निर्देशों के पत्रों की समीक्षा

देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा विभागीय समयावधी पत्रों के निराकरण के संबंध मे निगम के समस्त विभाग प्रमुखों की बैठक सोमवार 30 जून को निगम बैठक हाल मे लेकर शासकीय एवं अशासकीय पत्रों के साथ शासन से प्राप्त निर्देशों के पत्रों की समीक्षा की जाकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये। बैठक मे निगम लोक निर्माण की समीक्षा मे मुख्यमंत्री अधोसंरचना अन्तर्गत कायाकल्प योजना मे सडकों मे गुणवत्तायुक्त कार्य किये जाने, अतिक्रमण की प्राप्त शिकायतों पर मार्गो, नाला, नालियों पर किये गये अतिक्रमणों हटाने तथा शौचालयों की मरम्मत करने के निर्देश जारी किये गये। बैठक मे आयुक्त के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, विद्युत, परियोजना शाखा एवं अन्य विभागों के कार्यो की भी समीक्षा की गई। बैठक मे कालोनी सेल, राजस्व विभाग, स्वच्छ भारत मिशन की भी समीक्षा कर संबंधित विभाग के पत्रों के जवाब एवं निराकरण समयावधि मे करने के निर्देश संबंधितों को दिये गये।
बैठक मे निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, जाकीर जाफरी, उपायुक्त वित्त दीपक पटेल, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, दिनेश चौहान, मुशाहीद हन्फी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, राम ठाकुर, उपयंत्री श्याम सुन्दर रघुवंशी, जीवन रावत, चंदन सोनी, पलक श्रीवास्तव, रणजीतसिह पंजाबी, स्वास्थ्य निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, हेमत्न उबनारे, रवि गोयनार, ओमप्रकाश पथरोड, विशाल जगताप, विकास शर्मा आदि उपस्थित रहे।