देवास। कोतवाली पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जिला गौ रक्षक प्रमुख रमेश कौशल ने कोतवाली थाने पर पहुंच कर इंस्टाग्राम आईडी से है माता पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक की शिकायत दर्ज की जिसपर कोतवाली पुलिस ने Sakibpathan4991 इंस्टाग्राम आईडी धारक पर अपराध पंजीबद्ध कर एफआर दर्ज की।
जिले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ऋतुराज सिंह ने जन सामान्य के हित/जानमाल की सुरक्षा तथा लोकशांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163(1)(2) के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए देवास जिले के संपूर्ण क्षेत्र के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किये थे। जो कि जुलाई माह की शुरुआती कुछ दिनों तक लागू रहेंगे।
प्रतिबंधात्मक आदेश में अन्य प्रतिबंधों के साथ निर्देश थे कि कोई भी व्यक्ति, समूह, संस्था या ग्रुप एडमिन या अन्य सोशल मीडिया/इलेक्ट्रॉनिक संसाधन जैसे मोबाइल, कम्प्यूटर, फेसबुक, ई-मेल, व्हाट्सएप्प एवं अन्य प्रकार के संचार साधनों पर किसी दल, धर्म, जाति, सम्प्रदाय, संस्था, व्यक्ति विरोधी एवं आमजन की भावना भड़काने वाले अथवा किसी को बुरा लगने या आहत करने वाले व कानून व्यवस्था की विपरीत स्थिति निर्मित करने वाले आपत्तिजनक मैसेज/चित्र/कमेंट/बैनर/पोस्टर आदि अपलोड नहीं करेगा/प्रदर्शित नहीं करेगा।
लेकिन शहर में एक युवक द्वारा अपने इंस्टाग्राम आईडी से है माता पर आपत्तिजनक पोस्ट की जो कि सीधे सीधे कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन था। मामले में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जिला गौ रक्षक प्रमुख रमेश कौशल ने कोतवाली थाने पर पहुंच कर शिकायत दर्ज की जिसपर कोतवाली पुलिस ने Sakibpathan4991 इंस्टाग्राम आईडी धारक पर अपराध पंजीबद्ध कर एफआर दर्ज की।