देवास। आज कल युवा सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें 22 वर्षीय युवा धारदार चाकू से लोगो को धमकाते हुए इंस्टाग्राम पर रील बना रहा था जो उसे भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहा से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।
दरअसल पुलिस अधीक्षक शपुनीत गेहलोद के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट कर अशांति फैलाने वालें असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । सोशल मीडिया सेल के द्वारा लगातार आपत्तिजनक/भड़काऊ/अशांति/दहशत फैलाने वाली पोस्ट/वीडियो पर निगरानी रखी जा रही है। इसी तारतम्य में थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को दिनांक 16 दिसंबर 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लोहार पिपलिया ब्रिज के पास चाकू लेकर घूम रहा है और लोगों को डरा रहा है। साथ ही वह चाकू के साथ रील भी बनाता है। सूचना पर पुलिस तुरंत लोहार पिपलिया ब्रिज पहुंची, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा । पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा, जिसे तुरंत पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी कमर से एक लोहे का तेज धारदार चाकू बरामद हुआ। आरोपी की पहचान राहुल रावत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कुमारिया देवास के रूप में हुई । आरोपी ने पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि उसने यह रील दूसरों को देखकर बनाई थी। आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 1315/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।