• शनिवार, रविवार को उमड़ रही भक्तों की भीड़,, अन्य दिनों में भी बड़ी संख्या
देवास। उल्लेखनीय, ऐतिहासिक, अविस्मरणीय जैसी उपमाओं से अलंकृत संस्था देववासिनी द्वारा प्रत्येक शनिवार, रविवार को माता टेकरी पर होने वाली मां चामुण्डा, तुलजा भवानी की महाआरती इतिहास रच रही है। महाआरती में सम्मलित होने वाले भक्तजनों के मुखारविंद से स्वयं सुनाई दे रहा हैं कि संस्था देववासिनी द्वारा प्रारंभ की गई महाआरती की श्रृंखला को पीढ़ियों अर्थात सदियों तक याद रखा जाएगा।

महाआरती में सामिल होने वाले कई भक्त, मातृशक्ति उपरोक्त यहां तक कहते सुनते दिखाई दे रहे हैं कि शनिवार, रविवार की इस महाआरती को नियमित किया जाना चाहिए । विगत 6 दिसम्बर, शौर्य दिवस से सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी के संरक्षण, श्री अशोक खंडेलिया अध्यक्षता एवं सचिव श्री महेश चौहान द्वारा देववासिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा टेकरी पर महाआरती की जो श्रंखला शुरू की गई, तब किसी ने सोचा भी नही था कि वह ऐतिहासिक सिद्ध होगी। दो दिवसीय महाआरतियों में नगर के विविध वार्डो से हजारों की संख्या में भक्त टेकरी पर उमड़ रहे हैं, महाआरती के उपरांत भंडारे की महाप्रसादी ग्रहण कर प्रस्थान कर रहे हैं। वही अन्य दिनों में भी टेकरी पर मां के दर्शनार्थियों की संख्या बड़ गई हैं। नगरवासियों में अपने घर, परिवार में आगंतुक मेहमानों, अथितियों को भी टेकरी पर मां के दर्शनार्थ ले जाने का चलन बड़ा है। महाआरती में कई भक्तजन तो ऐसे भी देखने में आ रहे हैं, जिनको टेकरी पर मां के दर्शन करने गए हुए 10-15 से लेकर 20-20 वर्ष तक हो गए। देववासिनी की महाआरती से नगर में भी धार्मिक, आध्यात्मिक, सनातनी वातावरण निर्मित हो रहा है। विगत शनिवार को वार्ड क्रमांक 2 एवं 38 एवं रविवार को वार्ड क्रमांक 9 एवं 11 के सनातनी भक्तो ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।