देवास। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग की तस्करी करते हुए एक उज्जैन निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के पास से 14 ग्राम से ज्यादा ड्रग्स जब्त की है।
दरअसल पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध मिशन स्तर पर सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में शहर अंतर्गत निरन्तर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियो की धड़पकड़ हेतु निरन्तर संदिग्ध स्थानो पर दबिश दी जा रही है। इसी तारतम्य में सोमवार को थाना नाहर दरवाजा पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति इन्दौर-भोपाल बायपास गुजरात ढाबे के पीछ कच्चे रास्ते तरफ अवैध मादक पदार्थ लेकर खडा है। मुखबिर की सूचना पर से तत्काल थाना प्रभारी नाहर दरवाजा मय फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान इन्दौर-भोपाल बायपास गुजरात ढाबे के पीछ कच्चे रास्ते पर पहुंची जहां उक्त हुलिये का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकडा। आरोपी ने अपना नाम अमन कुरैशी पिता शाकिर कुरैशी उम्र 22 साल निवासी लोहे पुल कोट मोहल्ला जिला उज्जैन बताया। आरोपी के पास से एम.डी.(मेफेड्रोन ड्रग) 14.7 ग्राम एवं एक काले लाल रंग की बजाज पल्सर मोटर सायकल जप्त की गई।
आरोपी के विरुद्ध थाने पर धारा 8/22 NDPS Act का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी उज्जैन में आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।