• टीम आजाद सावरकर, प्रेस क्लब, प्रेस परिवार एवं अधिवक्ताओं द्वारा एफआईआर की मांंग
देवास। जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा आयोजित एडवेंचर फेस्ट 2023 के शुभारंभ अवसर पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान खुलेआम नजर आया। इसके विरूद्ध शहर में खासा आक्रोश व्याप्त है। एडवेंचर फेस्ट के आयोजको के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की जा रही है।
तीन दिवसीय एडवेंचर फेस्ट में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान को लेकर प्रेस क्लब एवं देवास प्रेस परिवार द्वारा औद्योगिक थाना प्रभारी अजय चांदना को सौंपा गया। सौंपे गये आवेदन में कहा गया है कि शंकरगढ़ हिल्स पर नगर पालिका निगम द्वारा नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित एडवेंचर फेस्ट में तिरंगे का अपमान किया गया है। शंकरगढ हिल्स पर प्रशासकीय विभागों के मंच के समक्ष, जहां पर 6 वन विभाग के कर्मी शरीर पर खाकी वर्दी धारण किये हुए बैठे थे। वही पर एक प्लास्टिक की बालटी में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अस्त वयस्त, अपमान जनक अवस्था मे प्लास्टिक की बाटलो के बीच रखा हुआ था। मौके पर मौजूद निगम अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान होते देखा गया है। तिरंगे के अपमान का उक्त कृत्य राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 भारतीय राष्ट्रीय झंडे तथा भारतीय संविधान का अपमान हैं। जिसके अनुसार दोषी को 3 वर्ष तक के कारावास या जुर्माने से या दोनो से दंडित किये जाने का प्रावधान है। अत: एडवेंचर फेस्ट के आयोजकों के विरूद्ध विरुद्ध उक्त अधिनियम की धारा 2 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही कर प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा करे। ज्ञापन का वाचन प्रेस क्लब उपाध्यक्ष शेखर कौशल ने किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, संरक्षक अनिलराज सिंह सिकरवार, सचिव चेतन राठौड़, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मिश्रा, हेमन्त शर्मा, ललित शर्मा, डॉ. रईस कुरैशी, सुरेश जायसवाल, चेतन योगी, मोनू कुशवाह, रूपेश मेहता, प्रिंस बैरागी, राजेन्द्र पंवार, संदीप पडिय़ार, पप्पू चौहान, धीरज सेन, संजय शर्मा, जगदीश सेन सहित पत्रकार साथी उपस्थित थे। इससे पूर्व रात्रि में एड. राजीव कोठिया, उमेश चौधरी द्वारा औद्योगिक थाना पर धरना देते हुए आवेदन सौंपकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी।
देवास में अंधा कानून, टीम आजाद सावरकर ने लगाया आरोप
