• पुलिस ने मारपीट करने वाले कुल 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
देवास। शहर के एबी रोड पर स्थित मैना श्री कॉम्प्लेक्स के सामने बीते 2 नवंबर को कुछ लोगों ने डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। मामले में पुलिस ने कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत मीनाश्री कॉम्पलेक्स इन्दौर रोड देवास के सामने जोमेटो में डिलीवरी बॉय का काम करने वाले 25 वर्षीय संदीप चौधरी नि. इटावा देवास के साथ गाड़ी टकराने की बात को लेकर गाली-गलोच, मारपीट व जान से मारने धमकी दी गई। इस संबंध में सोषल मीडिया पर मारपीट की घटना का विडियो वायरल हुआ था। प्रकरण में थाना सिविल लाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादी की रिपोर्ट पर विभिन्न धराई में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना में दिनांक 3 नवंबर को प्रकरण के आरोपी शाहरूख खान पिता रफीक खान उम्र 29 साल निवासी 15/2, इस्लामपुरा जिला देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया एवं प्रकरण में अन्य फरार आरोपी सुफियान शेख पिता इस्माईल शेख उम्र 22 साल निवासी 18/1, इस्लामपुरा जिला देवास, हयात खान पिता मेहमूद खान उम्र 39 साल निवासी 16/2, इस्लामपुरा जिला देवास, सोनू उर्फ सोहेल पिता सलीम खान उम्र 25 साल निवासी 15/2, इस्लामपुरा जिला देवास को 5 नवंबर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जिला देवास में पेश किया गया। प्रकरण में सभी आरेापियों को गिरफ्तार किया गया है।