देवास। महात्मा गांधी मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण से हो रही परेशानी को दूर करने को लेकर स्थानीय रहवासी पूर्व पार्षद द्वय विजय पारखे, मांगीलाल विजयवर्गीय, गोपाल चौधरी, विक्रम सिरके, गणेश विजयवर्गीय, आशीष जैन आदि मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंचे।
आवेदन में शिकायत करते हुए बताया कि महात्मा गांधी मार्ग शहर का मुख्य मार्ग होकर अत्यधिक व्यस्ततम मार्ग है। इस मार्ग पर दिन भर वाहनों एवं पैदल आने जाने वालों का आना जाना लगा रहता है। कई बार जुलूस, रैली आदि भी इसी मार्ग से होकर गुजरती है। विगत काफी समय इस मुख्य मार्ग पर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामान को 8-10 फिट तक दुकान के बाहर रख कर अपना व्यवसाय कर रहे है तथा अनावश्यक अतिक्रमण कर रखा है। कई दुकानदार वाहन पार्किंग की जगह पर अपनी दुकान का सामन रख देते है। ग्राहकों के वाहन रोड पर खड़े करवा देते हैं। कई बार तो आस पास की दुकानो के सामने वाहन पार्किंग करवा देते है, जिससे कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है। इसके अलावा महात्मा गांधी मुख्य मार्ग पर कुछ ठेले वाले अपना ठेला मेन रोड पर लगाकर ट्राफिक जाम कर देते है। जिसके कारण कई बार ट्रेफिक जाम की स्थिति बन जाती है। लोगों को वाहन निकालना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। महात्मा गांधी रोड शहर का मुख्य मार्ग होकर काफी सकरा है तथा वाहनो की आवाजाही दिन भर लगी रहती है। रहवासियों ने मांग की है कि थाना सिटी कोतवाली देवास से नावल्टी चौराहा, सुभाष चौक तक जो भी दुकानदार अपनी दुकान का सामान दुकान के बाहर रोड तक रखकर अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध एवं दकानो व घरो के सामने मुख्य मार्ग पर खड़े किये जा रहे वाहनो के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जावे। साथ ही उक्त मार्ग का मौका मुआयना आप स्वयं करे, जिससे आप मार्ग की बदहाल स्थिति को जान सके।