देवास। सामाजिक समरसता मंच के तत्वावधान में पारंपरिक फाग यात्रा श्री प्रयागराज तीर्थ (जवाहर चौक) से सुबह 11 बजे सर्व समाज के प्रमुखों द्वारा माता गंगा की भव्य आरती के पश्चात किन्नर समाज से रबीना दीदी व अन्य दीदियों ने प्रयागराज से आये संगम तीर्थ के जल से उपस्थित जनसमुदाय को पिचकारी के माध्यम से जल की बौछार की। उसके बाद यात्रा आरंभ हुई।
यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति, बच्चे और युवाओं ने रंगारंग फाग यात्रा का आनंद लिया।यात्रा का मुख्य आकर्षण श्री राधा कृष्ण झांकी, पंजाबी भांगड़ा, भगोरिया नृत्य टोली, इस्कान भजन टोली प्रसिद्ध भजन गायकी संस्कृति पगारे व आरती पारे, भजन गायक प्रितम सेंधालकर द्वारा यात्रा में होली एवं देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए, जिसमें पूरा वातावरण रंग मय हो गया। इस ऐतिहासिक फाग यात्रा को 10 हजार से अधिक लोगो ने निहारा। जगह-जगह मंच से फाग यात्रा का स्वागत भी किया गया। फाग यात्रा नयापुरा, तुकोगंज रोड, जनता बैंक चौराहा, सुभाष चौक, नॉवेलटी चौराहा एमजी रोड होते हुवे श्री काशी विश्वनाथ धाम (सयाजी द्वार) पर मातृशक्ति द्वारा श्री काशी विश्वनाथ की आरती के साथ यात्रा का समापन हुआ। ततपश्चात अल्पहार की व्यवस्था मिठाई एवं नमकीन व्यापारी संघ द्वारा की गई। यात्रा में हर सामाजिक – धार्मिक संगठनों के साथ सभी राजनैतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि सहित बडी संख्या में सर्वसमाज के लोग उपस्थित थे।