देवास। ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं आजकल आम हो गई है। हर दिन कोई न कोई ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाता है। शहर में घर बैठे टास्क कंप्लीट कर पैसे कमाने के चक्कर में मोती बंगला निवासी युवक ठगी का शिकार हुआ है। पीड़ित ने मामले की कोतवाली थाने में पुलिस से शिकायत की है। शिकायत में पीड़ित लवी शर्मा ने बताया की आरोपी ने टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर चैटिंग कर टास्क कंप्लीट कर मुनाफे का लालच देकर ऑनलाइन फ्रॉड किया टास्क के नाम पर मुझसे 90 हज़ार रुपए की ठगी कर ली। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा लगाते हुए अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।