- कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाई, जप्त किए 30 हजार कीमती के पटाखे..
देवास। किसी व्यक्ति द्वारा अपने घर पर बारूदी पटाखों का भंडारण करना क़ानून के नियमों की अवहेलना करना है।
कही बार पटाखों के फुटकर विक्रेता या अस्थाई लाइसेंस लेकर पटाखों का विक्रय करने वाले दुकानदार अपने घर पर पटाखों का भंडारण कर लेते है। इस प्रकार के मामलों में पुलिस व्यक्ति पर कार्रवाई करपटाखों को जप्त कर प्रकरण दर्ज करती है।
दअरसल मामला शहर के लक्ष्मण नगर का है जहां कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात करीब 11 बजे एक व्यक्ति के घर पर से लगभग 30 हजार रुपए कीमत के आतिशबाजी के बारूदी पटखों जप्त कर व्यक्ति पर करीब पौने 2 बजे विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
व्यक्ति से हुई चर्चा में उसने बताया कि उसके पास पटाखें विक्रय करने का अस्थाई लाइसेंस है। शिप्रा में वह एक बड़ी फर्म में भी पटाखें विक्रय संचालित करता है। न्यायालय से वह पटाखे को वापिस पाने की प्रक्रिया कर कर उन्हें वापिस पाने की कोशिश करेगा।