• बेतरतीब निर्माण से सभा स्थल होगा दूषित – कांग्रेस
देवास। देवास कांग्रेस का कहना है कि इन दिनों देवास नगर निगम को नए नए निर्माण एवं उनके भूमि पूजन का एक जुनून सा सवार है भारतीय जनता पार्टी के नेता विधायक सांसद उन्हें ऐसा लगता है कि कहीं खरीद के बनी सरकार एकाएक फिर से टूट ना जाए जितनी जल्दी हो सके भूमि पूजन के शिलालेख शहर में लगा दिए जाएं फिर वह कोई सा भी निर्माण हो इसी तरह बीच जवाहर चौक में नगर निगम ने एक नए निर्माण का भूमि पूजन कर काम का शुभारंभ किया है जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि देवास शहर में कहीं भी जवाहर चौक इतना बड़ा स्थान नहीं है जहां कोई बड़ा कार्यक्रम या सभा आयोजित की जा सके कभी-कभी तो यह स्थान भी छोटा पड़ जाता है इसके बावजूद नगर निगम ने बिना सोचे समझे निर्णय लेते हुए जवाहर चौक में कुछ दुकानें और सुलभ कांप्लेक्स बनाने का निर्णय लेकर काम शुरू कर दिया जो कि अनुचित एवं बिना सोचे समझे बनाई गई कार्य योजना के चलते किया गया है । इस तरह से इतने बड़े सभा स्थल को बिना विचारे छोटा कर देना एवं वहा सुविधा कांप्लेक्स बना देने से निश्चित रूप से वह क्षेत्र दूषित हो जाएगा। इस संदर्भ में क्षेत्र के व्यापारियों एवं रोजमर्रा के कामों से अपना जीवन चलाने वाले व्यापारियों ने स्थानीय विधायक से मिलकर भी अपनी बात रखते वे उक्त निर्माण का विरोध किया है बावजूद आज तक इस पर कोई अमल नहीं हुआ है । इसी के साथ कांग्रेस नेताओं से भेंट कर अपना विरोध दर्ज कराया है। कांग्रेस ने मांग की है कि नगर निगम देवास अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें एवं उक्त स्थान पर निर्माण नहीं करते हुए अन्य कहीं स्थान का चयन कर वहा निर्माण करें।