देवास। तमाम अटकलों के बीच आज दीपक जोशी ने आज शुक्रवार को उनके निज निवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। भाजपा द्वारा बीते कई दिनों से उनको मनाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि शनिवार को भोपाल में वो कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। दीपक जोशी कमलनाथ के निवास पर सादे कार्यक्रम में अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस ज्वाॅइन करेंगे।
जोशी ने प्रेस कान्फ्रेस में जमकर अपने मन को भड़ास निकाली और भाजपा द्वारा उनके साथ किए जा रहे व्यवहार पर भी उन्होंने खुल कर अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर जिला भाजपा सभी पर उन्होंने तीखे वार किए। उन्होंने वह सब बाते कही जिससे वह पार्टी से नाराज थे। और आखिर क्यों उन्हें भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होना पड़ रहा है।
जोशी ने प्रेस कान्फ्रेस में आगे कहा की मैं चुनाव नही लड़ना चाहता हूँ, लेकिन यदि कांग्रेस पार्टी को लगता है कि मैं चुनाव लडू तो मैं बुधनी से चुनाव लड़ने को तैयार हूँ, क्योंकि माननीय शिवराज सिंह चौहान और मैंने लगभग समकालीन राजनीती में काम किया है, उस समय जब वो कार्यक्रता थे तो में नेतृत्वकर्ता था।