देवास। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं. रितेश त्रिपाठी ने मेट्रो रेल के लिए रेल मंत्री तथा शासकीय मेडिकल कॉलेज के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। रेलमंत्री को लिखे पत्र में इन्दौर शहर से उज्जैन तक दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने मेट्रो ट्रेन की डी.पी.आर. बनाने तथा द्वितीय चरण में पीथमपुर को भी इस भावी योजना से जोड़ने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही बताया कि देवास जिसको हर जगह उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। शहर सत्तर के दशक के बाद अच्छी प्रगति कर रहा था यहां पर बैंक नोट प्रेस जेसी राष्ट्रीय महत्व वाली इकाई कार्य कर रही थी साथ ही यहां पर प्रकाशचन्द्र सेठी और चन्द्रप्रभाष शेखर द्वारा बनाया गया औद्योगिक क्षेत्र भी प्रगति कर रहा था परन्तु पिछले कुछ समय से इस जिले के बुरे दिन प्रारंभ हो गये और धीरे धीरे यह पिछड़ता गया इसका ताजा उदाहरण इन्दौर मेट्रो परियोजना से देवास को बाहर रखना है। त्रिपाठी ने मांग की हैै कि देवास शहर को इस महत्वकांक्षी परियोजना में सम्मिलित कर हजारों विद्यार्थीयों और अन्य दैनिक कार्यों के लिये अपडाउन करने वालों को सुरक्षित तथा समय और पेसे की बचत करने वाली सोगात प्रदान करें।
शासकीय मेडिकल कॉलेज के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर केन्द्र एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक जिले में कम से कम एक मेडिकल कालेज खोलने जा रही है जिसके लिये शासन को धन्यवाद दिया। आपने बताया कि देवास में भी एक मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की है परन्तु दुख का विषय है कि यह मेडिकल कालेज शासकीय मेडिकल कालेज न होकर पी.पी.पी. मोड पर खोला जा रहा है। पी.पी.पी. मोड पर मेडिकल कालेज खोलने से आम जनता को कोई लाभ नहीं होगा क्योंकि पी.पी.पी. मोड पर जिस संस्था को जिला अस्पताल का संचालन दिया जायेगा वह अपनी शर्तो पर कार्य करेगा जिससे शासन का जो जिला अस्पताल है वह भी निजी हाथों मे चला जायेगा और जो छोटा मोटा ईलाज अभी गरीब जनता का हो रहा है वह भी नही हो पायेगा।
अतः मुख्यमंत्री देवास को पी.पी.पी. मोड पर मेडिकल कालेज नहीं देते हुए शासकीय मेडिकल कालेज देने की कृपा करें साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी शासकीय मेडिकल कालेज ही खोले पी.पी.पी. मोड वाले मेडिकल कालेज नहीं खोले तो ठीक होगा। त्रिपाठी ने स्थानीय सांसद एवं विधायक को भी पत्र के माध्यम से शासकीय मेडिकल कॉलेज के लिए आग्रह किया।