देवास। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने विधानसभा चुनाव के दौरान देवास शहर के लिए वे क्या करेंगे उन्होंने अपना वचन पत्र जारी किया जिसका नाम दिया है पंचामृत पांच वचन देवास विधानसभा के लोगों को दिए हैं जिसके अंतर्गत पहले उनका वचन है।
- (1) कि मैंने कोरोना कल की महामारी को बहुत करीब से देखा है। मुझे आप सेवा का अवसर देंगे तो मेरे दिन की शुरुआत महात्मा गांधी चिकित्सालय से होगी मैं प्रतिदिन 2 घंटे का समय चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिजनों की सेवा में दूंगा । पैसे के अभाव में किसी भी मरीज का इलाज नहीं रुकेगा। सारी आधुनिक सुविधा चिकित्सालय की देवास में मिलेगी। किसी भी परिजन को इलाज के लिए इंदौर नहीं जाना पड़ेगा। मेरा कक्ष मरीजों के परामर्श के लिए जिला अस्पताल में खुला रहेगा जिसमें 24 घंटे मेरे साथी उपलब्ध रहेंगे । चिकित्सालय में सेवा करना यह मेरा व्यवसाय नहीं वादा है।
- (2) मेरा यह संकल्प रहेगा कि देवास का कोई भी छात्र पैसे के अभाव में चाहते हुए भी शिक्षा ग्रहण करने से वंचित नहीं रहे क्योंकि मैं स्वयं अपने पिता के देहांत के पश्चात उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रहा इसीलिए मेरा यह संकल्प रहेगा कि मेरी विधानसभा का कोई भी छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित नहीं रहे। इसके लिए पूर्व प्राध्यापक , प्रोफेसर एवं शिक्षा विशेषज्ञों के सहयोग से देवास शहर में एक एजुकेशन एकेडमी की स्थापना कर प्रतियोगी उच्च शिक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग क्लासेस ,बैंक सेवा एवं पुलिस भरती के लिए मुक्त कोचिंग क्लासेस प्रारंभ कराकर आईटी सेक्टर एवं मेडिकल उच्च शिक्षा की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार किया जाएगा।
- (3) श्रमिक पंचायत का आयोजन कर नए श्रम कानून से श्रमिकों का उद्योगपति एवं ठेकेदारों द्वारा खुलेआम शोषण किया जा रहा है। उनकी आवाज को कुचला जा रहा है। उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। ऐसी स्थिति में उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति माह मजदूर श्रमिक पंचायत बुलाई जाएगी और उद्योगों में कार्यरत श्रमिक साथियों की समस्या का निराकरण किया जाएगा।
- (4) बेरोजगार युवकों का पंजीयन मेरे कार्यालय द्वारा किया जाकर उन्हें स्थानीय उद्योगों में रोजगार दिलाने के लिए प्रशिक्षण व वातावरण तैयार कर एवं स्वयं के व्यवसाय हेतु बैंकों से कर्ज दिलवाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वह स्वयं अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बन सके। सभी परिवारों का निजी रूप से सर्वे करवाकर किसी भी परिवार को बेरोजगार नहीं रहने दिया जाएगा यह मेरा दृढ़ संकल्प है।
- (5) नगर में खिलाड़ियों को पूर्ण सहयोग कर खेलो के प्रति जागरूक कर अच्छा वातावरण तैयार किया जाएगा एवं कला विधिका (आर्ट गैलरी) का गठन कर सांस्कृतिक कला एवं साहित्यिक गतिविधियां संचालित की जाएगी। साथ ही देवास के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का संरक्षण करने के लिए में संकल्पित रहूंगा जिससे मेरी भूमिका अग्रणी रहेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि यह पांच संकल्प है जो प्रदीप चौधरी जी ने लिए हैं। इसके अलावा उनके द्वारा नगर निगम, कलेक्ट्रेट, एसडीएम ,तहसील सहित पुलिस विभाग के कार्यालयों संबंधित समस्याओं के निर्धारण के लिए प्रति सप्ताह में एक दिन आमजन की समस्या के समाधान हेतु उपलब्ध रहेंगे। युवाओं के लिए शिक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त और अच्छी शिक्षा हेतु आर्थिक मदद के लिए शिक्षा विभाग में प्रति सप्ताह एक दिन आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगे। औद्योगिक क्षेत्र में ही एक समाधान कार्यालय आप युवाओं के लिए बनाया जाएगा । जहां पर मेरे क्षेत्रीय संबंधित युवाओं को प्राथमिकता मिले या उचित रोजगार उपलब्ध हो सके उसे दिशा में काम करूंगा। इसी के साथ श्री चौधरी ने कहा है कि मैं शहर के विभिन्न क्षेत्र मेने भागवत कथाएं कराई है मुझे जनता चुनती है तो मैं सबसे पहली कथा पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी की करवाऊंगा साथ ही समय-समय पर विद्वान पंडितों को बुलाकर कथा का आयोजन करवाता रहूंगा। नागदा गणेश मंदिर को बाईपास के रास्ते से जोड़ा जाएगा जिससे दर्शनार्थियो को मंदिर पहुंचने में समस्या नहीं आए। शंकरगढ़ पहाड़ी पर भगवान महादेव की 121 फीट की प्रतिमा एवं गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही विधायक बनते ही विधायक निधि से 21 लाख रुपए की राशि प्रेस क्लब को दी जाएगी। देवास शहर को भी मेट्रो ट्रेन का लाभ मिले इसके लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से पर्यवेक्षक श्री अभय छाजेड़ श्री देवेंद्र नेगी, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, रेखा वर्मा, पंडित जयप्रकाश शास्त्री, शौकत हुसैन, अजीत भल्ला, सुधीर शर्मा, प्रयास गौतम, रमेश व्यास, प्रतीक शास्त्री, पंकज वर्मा उपस्थित थे।