देवास। कार को किराए पर लेकर कार नहीं लौटाने वाला व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
दरअसल बीते वर्ष 2020 के जुलाई माह में फरियादी राजेश परमार ने थाना औद्योगिक क्षेत्र, देवास आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने आरोपी विनोद थिवरानी उम्र 54 साल निवासी पोप्राईटर बाबा आटो केअर बालगढ रोड पालनगर देवास हाल मुकाम इन्दौर को किराए पर कार दी थी। अनुबंध समाप्त होने के बाद आरोपी ने न तो कार लौटाई और न ही किराया दिया। रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी निरन्तर पुलिस गिरफ्त से दुर चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹2,000 का इनाम घोषित किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । मुखबिर के द्वारा उक्त आरोपी के निकाडौ पैलेस कड़ी रोड़ अहमदाबाद गुजरात में होने की सूचना प्राप्त हुई। बाद पता चला कि आरोपी केन्द्रीय जेल इन्दौर में निरूद्ध है जहा से उसे पुलिस रिमाण्ड पर देवास लाया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना द्वारकापुरी जिला इंदौर में भी अपराध पंजीबद्ध है। पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से दो कार बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी:
विनोद थिरवानी उम्र 54 वर्ष निवासी बाबा ऑटो केयर बालगढ़ रोड देवास हाल मुकाम निवासी 202 श्री कांते अपार्टमेंट श्रीनगर कॉलोनी इंदौर।
जप्त मश्रुकाः
1.स्वीफ्ट कार (MP09WD3962) कीमत ₹6,50,000/-
2.टियागो कार (MP09WD2059) कीमत ₹4,50,000/-