देवास। इंदौर भोपाल फोरलेन पर सीहोर के पास चितावलीया हेमा गांव में बने कुबेरेश्वर धाम में गुरुवार से शुरू हुए रुद्राक्ष महोत्सव में 20 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे हैं इसकी पुष्टि स्वयं कलेक्टर ने की है भीड़ तो बेकाबू है ही साथ ही जाम की स्थिति सबसे भयंकर बनी है।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वे तत्काल आदेश जारी करें और आज से ही देवास भोपाल के बीच तीनों टोल टैक्स एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दें, वर्तमान में जाम की स्थिति टोल टैक्स की वजह से भी लग रही है टोल टैक्स वाले बिना टोल लिए वहां आगे बढ़ने नहीं दे रहे हैं जिसके कारण हजारों वाहन लाइनों में लगे हुए हैं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब पिछले समय कथा के दौरान महा जाम लगा था तो प्रशासन और भाजपा सरकार को पहले ही पता था की इस बार भी रुद्राक्ष वितरण और कथा के दौरान भारी भीड़ आएगी बावजूद जो व्यवस्था करना थी वह नहीं की गई उसके परिणाम यह हुआ की लोग भीड़ में कुचल रहे हैं वह एक महिला की उपचार नहीं मिलने एवं भीड़ में होने से हार्ड अटैक के दौरान मृत्यु भी हो चुकी है वही हजारों लोग गुम भी हुए हैं । इसी के साथ कांग्रेस ने धर्म प्रेमी माता बहनों से अपील की है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए वह कथा समाप्ति के बाद भी कुबेरेश्वर धाम जाकर रुद्राक्ष ले सकते हैं। रुद्राक्ष वितरण की व्यवस्था कुबेरेश्वर धाम में हमेशा जारी रहती हैं। भीड़ से बचें एवं अपने आप को सुरक्षित रखें ।