देवास। शहर के खिलाड़ी ने रायपुर में आयोजित 68वीं स्कूल कुराश नेशनल प्रतियोगिता ने शहर का नाम रोशन करते हुए रजत पदक जीता है।
शहर के कुराश खेल के खिलाड़ी अफजल पटेल ने रायपुर में आयोजित 68वीं स्कूल कुराश नेशनल प्रतियोगिता में 73 किलो वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया है। खिलाड़ी द्वारा किए गए प्रदर्शन से शहर का नाम भी रोशन हुआ है। खिलाड़ी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने खेल प्रशिक्षक, अभिभावक व स्कूल के मैनेजमेंट को दिया है। खिलाड़ी द्वारा प्राप्त इस उपलब्धि पर खिलाड़ी के स्कूल के डायरेक्टर विकास चौधरी, भरत पटेल, निर्मल पटेल, स्कूल प्राचार्य अजय नागर एवं खिलाड़ी अभिभावक द्वारा खिलाड़ी अफजल पटेल व खिलाड़ी के खेल प्रशिक्षक हिमांशु चौधरी का प्रतियोगिता से वापिस लौटने पर बस स्टैंड पर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।