देवास। देवास के खिलाडिय़ों के लिए कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम का उन्नयन कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा खिलाडिय़ों को मिले इसके लिए सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली में निज निवास पर देविप्रा अध्यक्ष श्री राजेश यादव ने भेंट कर देवास विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार प्रस्ताव सौंपा।
श्री ठाकुर ने प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने के लिए आश्वत किया। इस अवसर पर विश्वामित्र अवार्डी श्री सुदेश सांगते भी उपस्थित रहे।श्री यादव ने बताया की कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम के लिए विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने भी पूर्व में खेल मंत्री यशोधरा राजे से एथलेटिक्स ट्रेक के लिए निर्माण के लिए आग्रह किया था। जिसकी स्वीकृति भी प्रदान की गई थी। इसी को आगे बढ़ाते हुए प्राधिकरण द्वारा तैयार 30 करोड़ की अनुमानित लागत का प्रस्ताव सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में केंद्रीय खेल व युवा कल्याण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर को सौंपा। श्री यादव ने बताया की प्राधिकरण द्वारा तैयार प्रस्ताव के अंतर्गत स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पुल जिसमें 1 हजार दर्शकों वाली दर्शक दीर्घा, 400 मीटर का एथलेटिक्स ट्रेक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट ग्राउंड के साथ ही 13 हजार दर्शकों की क्षमता वाली दर्शक दीर्घा, पुराने पॉवेलियन का आधुनिक रिनोवेशन, फ्लड लाईट और वृहद स्तरीय पार्किंग सुविधा सम्मिलित है।