- कब्रिस्तान कमेटी और वक्फ बोर्ड ने ईसाई समाज के कब्रिस्तान को अवैधानिक तरीके से वक्फ बोर्ड में दर्ज करवाया : द ग्रेस चर्च सेक्रेटरी
देवास। द ग्रेस चर्च के सेक्रेटरी विजय गुप्ता और ओ.पी भावसार ने संयुक्त रूप से आरोप लगाते हुए बताया कि स्टेशन रोड़, देवास जूनियर सर्वे नं. 85 मुस्लिम समाज का कब्रिस्तान वक्फ बोर्ड में दर्ज है। उक्त कब्रिस्तान के पास में सर्वे नं. 83 ईसाई समाज का कब्रिस्तान होकर राजस्व रिकार्ड में ईसाई कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है। कब्रिस्तान कमेटी और वक्फ बोर्ड की मिलीभगत से ईसाई समाज के कब्रिस्तान को अवैधानिक तरीके से वक्फ बोर्ड में दर्ज करवा लिया गया है। क्रिश्चियन कब्रिस्तान को वक्फ बोर्ड से हटवाये जाने के लिए द ग्रेस चर्च द्वारा वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत की गई।

शिकायतकर्ता के अनुसार कभी भी किसी अन्य समाज के कब्रस्तान को वक्फ बोर्ड में दर्ज नहीं किया जा सकता है लेकिन वक्फ बोर्ड और मुतवल्ली कमेटी ने सांठगांठ से ईसाई कब्रस्तान को दर्ज करवा कर ईसाई समाज और शासन के साथ धोखाधड़ी की है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि क्रिश्चियन कब्रिस्तान को वक्फ बोर्ड से शीघ्र हटाया जाए।